अब तक के लक्ष्य की 90 फीसद श्रम बजट की हो गई पूर्ति

हरदोई जाबकार्ड धारकों को गांवों में ही रोजगार उपलब्ध कराने वाली मनरेगा में अब तक श्रम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 10:10 PM (IST)
अब तक के लक्ष्य की 90 फीसद श्रम बजट की हो गई पूर्ति
अब तक के लक्ष्य की 90 फीसद श्रम बजट की हो गई पूर्ति

हरदोई : जाबकार्ड धारकों को गांवों में ही रोजगार उपलब्ध कराने वाली मनरेगा में अब तक श्रम बजट की 90 फीसद पूर्ति कर ली गई है। 2071626 मानव दिवस के सापेक्ष 1854579 मानव दिवस का जाबकार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। पूरे वित्तीय वर्ष के लक्ष्य के सापेक्ष देखें तो अभी 27 फीसद ही पूर्ति हो पाई है। रोजगार उपलब्ध कराए जाने में महिलाओं को प्राथमिकता देने के चलते अब तक सृजित मानव दिवस में करीब तीन लाख 60 हजार मानव दिवस का महिलाओं को रोजगार दिया गया है। सार्वजनिक कार्यों पर तो खूब काम हुआ है, लेकिन जिम्मेदारों ने व्यक्तिगत कार्यों से जुड़ी परियोजनाओं में अभी अच्छी प्रगति नहीं कर पाई है। जाबकार्ड धारकों को रोजगार दिए जाने के मामले में जिला प्रदेश में 38वें स्थान पर है। फैक्ट फाइल

620000 कुल जाबकार्ड धारक

840000 पंजीकृत श्रमिक

320000 सक्रिय जॉबकार्ड धारक

360000 सक्रिय श्रमिक

232000 एससी-एसटी श्रमिक

1884416000 रुपये चालू वित्तीय वर्ष का बजट

1413312000 रुपये श्रमांश के लिए बजट

471104000 रुपये सामग्री अंश के लिए बजट ब्लाकवार मनरेगा में 19 जुलाई तक का मानव दिवस सृजन लक्ष्य और पूर्ति पर एक नजर :

ब्लाक : मानव दिवस सृजन लक्ष्य : पूर्ति

बेहंदर : 76832 : 103251

कोथावां : 100779 : 120759

सुरसा : 113323 : 129964

संडीला : 112339 : 128819

टोडरपुर : 108563 : 124108

हरियावां : 148472 : 155272

मल्लावां : 44938 : 42676

अहिरोरी : 93846 : 88420

भरखनी : 170839 : 149682

पिहानी : 129696 : 111796

माधौगंज : 68940 : 58597

शाहाबाद : 126989 : 101147

बिलग्राम : 133535 : 105372

भरावन : 111117 : 82149

बावन : 111604 : 76813

हरपालपुर : 125455 : 84057

टड़ियावां : 115691 : 76442

सांडी : 122890 : 68389 जॉबकार्ड धारकों को कोविड-19 से बचाव और गांव में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। ब्लाक से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक मनरेगा के कार्यों, रोजगार सृजन और समय से भुगतान की नियमित समीक्षा कराई जा रही है। कम प्रगति पर संबंधित विकास खंड के कार्यक्रम अधिकारी व संबंधित पंचायत के कर्मियों पर कार्रवाई भी की जा रही है। जाबकार्ड धारकों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता में है और प्रतिदिन के लक्ष्य की पूर्ति हर हाल में कराई जाएगी। अविनाश कुमार, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी