90 दिन में नहीं किया दावा तो, जब्त हो जाएगी जमानत राशि

हरदोई पंचायत चुनाव निपट गया है। अब दावेदारों को चुनाव खर्च का हिसाब-किताब देना है और

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 11:04 PM (IST)
90 दिन में नहीं किया दावा तो, जब्त हो जाएगी जमानत राशि
90 दिन में नहीं किया दावा तो, जब्त हो जाएगी जमानत राशि

हरदोई : पंचायत चुनाव निपट गया है। अब दावेदारों को चुनाव खर्च का हिसाब-किताब देना है और 90 दिन के अंदर जमानत राशि वापसी के आवेदन देना होगा। 90 दिन की अवधि में दावा न करने पर जमानत राशि आयोग के पक्ष जब्त हो जाएगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 19 हजार 938 पदों पर 35 हजार 608 लोगों ने नामांकन कराया। जिसमें से जांच और नामवापसी की प्रक्रिया के बाद इन पदों पर कुल 31 हजार 782 दावेदार मैदान में रह गए थे। चुनाव निपटने के बाद अब आयोग ने जमानत राशि वापस लेने के लिए 90 दिनों की समयावधि दी है। आयोग ने इसी के साथ चुनाव खर्च का हिसाब-किताब भी जमा करने को कहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार का कहना है कि 19 हजार 938 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो चुनाव जीत गए हैं। जीते और पराजित प्रत्याशियों को चुनाव खर्च देना अनिवार्य किया गया है, यदि खर्च नहीं देते हैं तो, उनकी जमानत जब्त कर ली जाएगी। बताया कि जमानत राशि वापसी के लिए आवेदन प्राप्त करने की जिम्मेदारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वीएल भार्गव को सौंपी गई है। आवेदन के परीक्षण के बाद ही राशि वापसी की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। फैक्ट फाइल

44944000 रुपये जमा हुई जमानत राशि कुल प्रत्याशी : 31 हजार 782

9123 प्रधान पद के लिए मैदान में थे दावेदार

8033 सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए दावेदारों ने मैदान में दिखाया दम

13680 सदस्य ग्राम पंचायत के लिए प्रत्याशियों ने लड़ा चुनाव

944 सदस्य जिला पंचायत के लिए हुए नामांकन

36 ब्लाक प्रमुख के लिए आए दावेदार

02 अध्यक्ष जिला पंचायत के सामने आए दावेदार

पंचायत के पदों पर एक नजर :

1306 ग्राम पंचायत

16732 सदस्य ग्राम पंचायत के वार्ड

1808 सदस्य क्षेत्र पंचायत के वार्ड

72 सदस्य जिला पंचायत के वार्ड

19 ब्लाक प्रमुख के पद

01 जिला पंचायत अध्यक्ष का पद

chat bot
आपका साथी