सेवानिवृत्त लेखपाल की वृद्धा बहू की घर के अंदर हत्या

-घर का सामान अस्त व्यस्त मिला लूटपाट की भी आशंका -दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद है बेटा उसी रंजिश में हत्या का आरोप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 10:31 PM (IST)
सेवानिवृत्त लेखपाल की वृद्धा बहू की घर के अंदर हत्या
सेवानिवृत्त लेखपाल की वृद्धा बहू की घर के अंदर हत्या

कछौना (हरदोई): कोतवाली क्षेत्र के बालामऊ गांव में शुक्रवार की रात सेवानिवृत्त लेखपाल की वृद्ध बहू की घर के अंदर हत्या कर दी गई। चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस हर बिदु पर जांच कर रही है।

सेवानिवृत्त लेखपाल रामदीन का पुत्र जितेंद्र बहादुर की मौत हो चुकी है। घर पर वह अपनी पत्नी गंगादेई व बहू मिथिलेश कुमारी के साथ रहते थे। मिथिलेश कुमारी के भी दो पुत्र थे, लेकिन बड़े पुत्र ने करीब 15 वर्ष नीलेश ने जान दे दी थी। छोटा पुत्र रीतेश और बहू मीरा हैं, लेकिन रीतेश के खिलाफ छह माह पहले दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें वह जेल में बंद है और बहू मीरा लखनऊ में रह रही है। शुक्रवार की रात रोजाना की तरह रामदीन और उनकी पत्नी गंगादेई घर के बाहर सो रहे थे, जबकि बहू मिथिलेश कुमारी अंदर सोई थी। शनिवार की सुबह गंगादेई ने देखा कि बहू मिथिलेश कुमारी का चारपाई पर शव पड़ा है। उनके मुंह पर चोट का निशान था। घर का सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। ऐसा लग रहा था कि किसी ने लूटकर बहू की हत्या कर दी। देखते देखते भीड़ जमा हो गई। एसपी अनुराग वत्स ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मीरा ने पति के विरुद्ध दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मामले की रंजिश में ही सास की हत्या का आरोप लगाते हुए तोता पुत्र श्रीकृष्ण, सुमित पुत्र मुरारी व राजेश पुत्र राम भरोसे और अंकित पुत्र राजेश के खिलाफ तहरीर दी। उसका कहना है कि घर का सामान भी गायब है जोकि उसके पति के आने के बाद ही पता चलेगा। उसकी सास की हत्या उन लोगों ने ही की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजफाश के लिए तीन टीम लगाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी