इंटर कालेज के 42 हजार विद्यार्थियों के खातों में पहुंचेगा मिड-डे मील का पैसा

प्रधानाचार्यों को विद्यार्थियों के खातों में स्थानांतरित करनी है धनराशि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 12:28 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 12:28 AM (IST)
इंटर कालेज के 42 हजार विद्यार्थियों के खातों में पहुंचेगा मिड-डे मील का पैसा
इंटर कालेज के 42 हजार विद्यार्थियों के खातों में पहुंचेगा मिड-डे मील का पैसा

हरदोई : मिड डे मील योजना के तहत कक्षा एक आठ तक बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील की धनराशि अब इंटर कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के खातों में भी भेजी जाएगी। इससे जिले के 42 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

मिड डे मील योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यार्थियों को पका पकाया भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। इनमें परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ इंटर कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जाता है। कोविड संक्रमण के कारण विद्यालय बंद होने पर शासन की ओर से विद्यार्थियों को परिर्वतन लागत की धनराशि और खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों के बाद इंटर कालेजों को भी परिवर्तन लागत की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। साथ ही विद्यार्थियों के लिए क्षेत्र के कोटेदार से राशन प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। विभाग की ओर से विद्यार्थियों को तीन बार परिर्वतन लागत की धनराशि भेजी गई है। इनमें प्रथम किस्त के रूप में प्रतिछात्र 561 रुपये, द्वितीय किस्त 365 रुपये और तृतीय किस्त में 923 रुपये की धनराशि भेजी गई है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को प्रथम बार में 11.400 किग्रा, द्वितीय बार 7.350 किग्रा और 18.600 किग्रा खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए प्रधानाचार्य संबंधित विद्यार्थियों को स्लिप देंगे । जिससे विद्यार्थी संबंधित राशन की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे। वहीं प्रधानाचार्य धनराशि को विद्यार्थियों के खातों में धनराशि स्थानांतरित करेंगे। जिले में 8 राजकीय और 72 एडेड विद्यालयों के 42 हजार 76 विद्यार्थी इससे लाभांवित होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर विद्यार्थियों को धनराशि स्थानांतरित कर उसका उपभोग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विद्यार्थियों को प्राप्त खाद्यान्न का भी विवरण निर्धारित प्रारूप पर मांगा है।

chat bot
आपका साथी