मतदाता सूची में नाम शामिल कराने को बीएलओ से मिलें

18 साल की आयु पूरी करने वाले सभी व्यक्ति अपने निवास स्थान के क्षेत्र के मतदान केंद्र के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) से संपर्क कर सूची को देख लें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 11:43 PM (IST)
मतदाता सूची में नाम शामिल कराने को बीएलओ से मिलें
मतदाता सूची में नाम शामिल कराने को बीएलओ से मिलें

हरदोई : मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए अपने क्षेत्र के बीएलओ से मिलें। 18 साल की आयु पूरी करने वाले सभी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए पात्र हैं। यह बात उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बुधवार को दैनिक जागरण कार्यालय में जागरण प्रश्न पहर में लोगों के सवालों के सुनने के बाद कही। उन्होंने कहा कि 18 साल की आयु पूरी करने वाले सभी व्यक्ति अपने निवास स्थान के क्षेत्र के मतदान केंद्र के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) से संपर्क कर सूची को देख लें। नाम होने की दशा में सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म भरकर जमा करें, ताकि आगामी चुनाव के लिए तैयार होने वाली मतदाता सूची में सभी के नाम शामिल हो सके। उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों के सवालों को सुना और उनके जवाब दिए। यहां कुछ खास सवाल और उनके जवाब दिए जा रहे हैं। : पिछले पुनरीक्षण के दौरान फार्म भरा था, अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं मिला है। क्या दोबारा फार्म भरना होगा? आजाद कुमार, सुभाष नगर

: मतदाता सूची एक बार देख लें। सूची में नाम नहीं जुड़ा है तो दोबारा फार्म भरना होगा और उसी के बाद पहचान पत्र उपलब्ध हो सकेगा। : फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र खराब हो गया है। नया बनवाने के लिए क्या करना होगा? रामरहीस, आजादनगर

: पहचान पत्र खराब होने पर दूसरा पहचान पत्र बनवाने के लिए बीएलओ से संपर्क कर लें। फार्म भरकर जमा कर दें उसी के बाद दूसरा पहचान पत्र आएगा। : बीएलओ की ओर से घर-घर से संपर्क अभियान में अभी तक कोई जानकारी न तो दी गई है और न ही परिवार के सदस्यों से ली गई है। क्या घर-घर संपर्क की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है? रामपाल, ऊंचाथोक सांडी रोड

: बीएलओ ने यदि घर-घर जाकर संपर्क नहीं किया है तो यह गलत है और उसकी लापरवाही है। आप मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ के पास उपलब्ध सूची का अवलोकन कर लें।

: मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जाता है और सूची बनती है, लेकिन मृतकों के नाम नहीं हटाए जाते हैं। सुरेश यादव, आलू थोक

: मतदाता सूची का पुनरीक्षण इसीलिए कराया जाता है कि जिससे सूची शुद्ध और सही-सही तैयार हो सके। मृतक मतदाताओं के नाम फिर भी सूची में रह जाते हैं यह पुनरीक्षण में लगे बीएलओ की लापरवाही ही है। : शादी फरवरी में होने वाली है क्या बहू का नाम सूची में बढ़ेगा? राखी मिश्रा, धर्मशाला रोड

: लड़की का वोट मायके की मतदाता सूची में शामिल होगा। शादी होने के बाद ही बहू का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी