शाहाबाद में दो शिफ्टों में खुलेगी दुकानें

ज्वैलरी रेडीमेड जूता चप्पल समेत अन्य सभी दुकानें दोपहर एक बजे से सात बजे तक खुलेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 10:07 PM (IST)
शाहाबाद में दो शिफ्टों में खुलेगी दुकानें
शाहाबाद में दो शिफ्टों में खुलेगी दुकानें

शाहाबाद : तहसील सभागार में रविवार को देर शाम व्यापारियों की बैठक में उप जिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि कस्बे में दो शिफ्ट में व्यापारियों की दुकानें खुलेंगे। उन्होंने बताया कि किराना, दूध, मिठाई, फल, सब्जी, हार्डवेयर आदि की दुकानें सुबह सात बजे से एक बजे तक और दूसरी शिफ्ट में

ज्वैलरी, रेडीमेड, जूता चप्पल समेत अन्य सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर एक बजे से सात बजे तक दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा शनिवार और रविवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा। मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। इसके अलावा साप्ताहिक बंदी पूर्व की भांति रहेगी। कोई भी व्यापारी नियमों की अनदेखी करेगा, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार अवधेश कुमार, अधिशासी अधिकारी विमलापति, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र रस्तोगी, अमर रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी