न दिखेगी नेता जी की पिचकारी, न नजर आएगा मुखौटा

1नननननननननननननननननननननननननननननननन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 10:28 PM (IST)
न दिखेगी नेता जी की पिचकारी, न नजर आएगा मुखौटा
न दिखेगी नेता जी की पिचकारी, न नजर आएगा मुखौटा

हरदोई: होली की पिचकारी और मुखौटा पर भी चुनाव आचार संहिता का असर दिख रहा है। अमूमन होली पर पापुलर नेताओं के मुखौटे और उनके नाम की पिचकारी खूब बिकती हैं, लेकिन इस बार यह चुनाव आचार संहिता के दायरे में आ गई हैं। दुकानों पर तरह तरह की पिचकारी और मुखौटा बिक रहे हैं, लेकिन नेता जी के चेहरे गायब हैं। भक्त मांगने भी जाते हैं लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ता है।

होली पर हर साल नेताओं की फोटो लगी पिचकारी और मुखौटों की बिक्री होती है, लेकिन इस बार चुनावी घमासान के बीच होली पड़ रही है। व्यापारियों ने नेताओं की फोटो लगी पिचकारी व मुखौटों की बुकिग भी खूब कराई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राहुल गांधी, अखिलेश यादव आदि की बाजार में डिमांड भी बढ़ी लेकिन व्यापारियों को पता चल गया कि यह आचार संहिता का उलंघन है और इस संबंध में अधिकारियों की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं, तो दुकानों पर यह नहीं दिख रहे हैं। हर साल पिचकारी और मुखौटों की दुकान लगाने वाले राजेश, रामकृपाल आदि का कहना है कि मांग तो हो रही है लेकिन जहां से उन्होंने सामान खरीदा था, वहीं से बता दिया गया कि यह आचार संहिता के दायरे में हैं तो उन्हें बेचना बंद कर दिया। यानी कि ऐसे में अब नेता जी की पिचकारी और मुखौटा नजर नहीं आएगा।

chat bot
आपका साथी