13 किलो फफूंद लगी बर्फी कराई नष्ट

जागरण संवादमूने लिए। इस कार्रवाई से दुकानदारों से हड़कंप मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 10:27 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 10:27 PM (IST)
13 किलो फफूंद लगी बर्फी कराई नष्ट
13 किलो फफूंद लगी बर्फी कराई नष्ट

हरदोई : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने होली के त्योहार के चलते मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा। सोमवार को संडीला व हरदोई मुख्यालय स्थित कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान फफूंद लगी 13 किलो बर्फी नष्ट कराते हुए खोवा से बनी तीन मिठाइयों के नमूने लिए। इस कार्रवाई से दुकानदारों से हड़कंप मच गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध सिंह गंगवार के नेतृत्व में टीम संडीला पहुंची। यहां एक दुकान पर रखी 13 किलो फफूंद लगी बर्फी मिली। टीम ने बर्फी नष्ट कराते हुए विभागीय कार्रवाई की और नमूना लिया। दूसरी दुकान से खोवा से बनी मिठाई का नमूना लिया। इसके बाद टीम ने पुलिस लाइन स्थित एक दुकान पर छापा मारा। यहां से खोवा से बनी मिठाई का नमूना लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा लिए गए नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच में नमूना फेल होने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मिलावटखोरों के विरुद्ध होली के उपरांत भी कार्रवाई जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी