यूपी बोर्ड में हाई स्कूल के 52 हजार विद्यार्थी हो सकते हैं प्रोन्नत

राजीव शर्मा हरदोई सीबीएसई की भांति यूपी बोर्ड भी हाई स्कूल के विद्यार्थियों को बगैर परीक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:27 PM (IST)
यूपी बोर्ड में हाई स्कूल के 52 हजार विद्यार्थी हो सकते हैं प्रोन्नत
यूपी बोर्ड में हाई स्कूल के 52 हजार विद्यार्थी हो सकते हैं प्रोन्नत

राजीव शर्मा, हरदोई : सीबीएसई की भांति यूपी बोर्ड भी हाई स्कूल के विद्यार्थियों को बगैर परीक्षा कराएं प्रोन्नत कर सकता है। विभाग की ओर से विद्यार्थियों के प्री बोर्ड और अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं। बोर्ड इसी को आधार बनाकर जिले के 52 हजार विद्यार्थियों को प्रोन्नत कर सकता है।

कोरोना संक्रमण के कारण सीबीएसई बोर्ड ने हाई स्कूल की परीक्षा निरस्त कर विद्यार्थियों को प्री- बोर्ड के आधार पर प्रोन्नत कर रहा है। कोरोना संक्रमण बढ़ने और अभी तक 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए वैक्सीन न उपलब्ध कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी हाई स्कूल की परीक्षा करने के विषय में विचार नहीं बना रहा है। बोर्ड ने प्रदेश के सभी विद्यालयों से हाई स्कूल के विद्यार्थियों के प्री बोर्ड और अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा के अंक मंगलवार की रात 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए है। विद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के अंक अपलोड करने में लगे हुए हैं। देखा जाए तो जिले में 627 माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालय हैं, जिनमें अध्ययनरत 52 हजार 47 विद्यार्थियों ने हाई स्कूल की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें 31 हजार 208 बालक और 20 हजार 839 बालिकाएं शामिल हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो प्री बोर्ड और अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा के आधार पर हाई स्कूल के विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जा सकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि बोर्ड की ओर से प्री बोर्ड और अ‌र्द्ध वार्षिक परीक्षा के अंक अपलोड करने के निर्देश हुए थे। उनको फीड कराया जा रहा है। आगे बोर्ड के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।

एक नजर हाई स्कूल के विद्यार्थियों पर

तहसील - पंजीकृत बालक - बालिकाएं - योग

बिलग्राम -6554 -4427 -10981

सदर -8931 -6186 -15117

संडीला -7340 -4912 -12252

सवायजपुर -2498 -1480 -3987

शाहाबाद -5885 -3825 -9710

योग -31208 -20839 -52047

chat bot
आपका साथी