छह दिनों में 9244 युवाओं ने ली वैक्सीन की पहली डोज

जिले में वैक्सीनेशन की लगातार बढ़ रही गति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 11:05 PM (IST)
छह दिनों में 9244 युवाओं ने ली वैक्सीन की पहली डोज
छह दिनों में 9244 युवाओं ने ली वैक्सीन की पहली डोज

हरदोई: वैक्सीनेशन की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए लगातार विभाग सेंटरों की संख्या बढ़ा रहा है। अब जिले में युवाओं के लिए 18 सेंटर बना दिए गए हैं, जिन पर रोजाना युवाओं का वैक्सीनेशन हो रहा है छह दिनों में जिले में 9244 युवाओं के पहली डोज लगी।

जिले में एक जून से युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। इसके लिए युवाओं को आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना था। रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही मात्र 48 घंटों में ही पांच जून तक की स्लाट बुक हो गई। पांच दिनों में 6672 युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इसके बाद छह जून को रविवार पड़ गया और फिर सात जून से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए।

वहीं, युवाओं के उत्साह को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आठ और सेंटर बढ़ा दिए। सात जून को सबसे अधिक 2572 युवाओं के वैक्सीन लगी। वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है। सेंटरों पर सुबह से ही युवाओं की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं। वहीं जिले के 18 सेंटरों में अधिकतर सेंटरों पर स्लाट बुक हो चुकी हैं और तीन-चार सेंटरों को छोड़कर सभी सेंटरों पर दस जून तक स्लाट फुल हो गई हैं।

वैक्सीनेशन के आंकड़े:

एक जून : 1234

दो जून : 1285

तीन जून : 1346

चार जून : 1413

पांच जून : 1394

सात जून : 2572

सात लोग निकले कोरोना संक्रमित

हरदोई: जिलावासियों के लिए राहत की खबर है। जिले का रिकवरी रेट बढ़ रहा है और संक्रमण तेजी से घट रहा है। मंगलवार को सात लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं और 29 संक्रमितों ने कोरोना को घर में रहकर मात दी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 159 रह गई है।

मंगलवार को आई पहली सूची में अहिरोरी, भरावन, कछौना और माधौगंज में एक-एक संक्रमित निकला है। दूसरी सूची में जारा में और तीसरी सूची में दो लोग संक्रमित निकले हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 13648 पहुंच गई है। वहीं 29 संक्रमितों ने होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना को हराया और अब स्वस्थ हो गए हैं।

जिले का रिकवरी रेट 96.35 फीसद पहुंच गया है। साथ ही मृतकों का आंकड़ा 339 हो गया है। सोमवार को यह आंकड़ा 338 था। इससे साफ जाहिर है कि एक संक्रमित की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी