जंग में कोरोना को मिल रही मात, स्वस्थ हो रहे लोग

हरदोई कोरोना की दूसरी लहर से जंग जारी है जिसमें दृढ़ विश्वास के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 10:19 PM (IST)
जंग में कोरोना को मिल रही मात, स्वस्थ हो रहे लोग
जंग में कोरोना को मिल रही मात, स्वस्थ हो रहे लोग

हरदोई: कोरोना की दूसरी लहर से जंग जारी है, जिसमें दृढ़ विश्वास के साथ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाते हुए बीमार लोग कोरोना को मात दे रहे हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या तेजी से कम हो रहे हैं। वहीं, जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में जिले में एक मार्च से 23 मई तक सात हजार 413 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें छह हजार 581 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 204 संक्रमितों की जानें भी गई है। फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या रविवार तक 623 रह गई है।

होम आइसोलेशन में 407 संक्रमित

इनमें होम आइसोलेशन में 407 संक्रमित और अन्य कोविड सेंटर में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। तेजी से बढ़ रहे रिकवरी रेट से राहत जरूर मिली है, लेकिन अभी भी एहतियात बरतने की जरूरत है, क्योंकि जरा सी लापरवाही से संक्रमित हो सकते हैं।

वहीं, इस संबंध में सोमवार को सीएमओ डॉ. सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया कि लापरवाही बिल्कुल न करें अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव-गांव जाकर जांच कर दवाएं वितरित कर रहा है। जल्द ही इस बीमारी से निजात मिलेगी।

यह हैं आंकड़े :

11 मई - 121

12 मई - 120

13 मई - 115

14 मई - 142

15 मई - 204

16 मई - 67

17 मई- 76

18 मई- 89

19 मई- 44

20 मई- 82

21 मई- 115

22 मई- 56

23 मई- 27

chat bot
आपका साथी