चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, एफआइआर दर्ज

एक पक्ष ने लगाया फायरिग का आरोप एएसपी ने फायरिग से किया इनकार मारपीट बताई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:14 PM (IST)
चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, एफआइआर दर्ज
चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, एफआइआर दर्ज

हरदोई: पचदेवरा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम चुनावी रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई, एक पक्ष ने फायरिग करने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हाथ में गोली लगी, हालांकि एएसपी ने गोली की बात से इनकार कर दोनों तरफ से मारपीट की बात बताई है।

उबरीखेड़ा के निर्वतमान प्रधान रहीशपाल और ब्रजपाल ने अपना अपना प्रत्याशी चुनाव में उतारा था, जिसमें ब्रजपाल का प्रत्याशी जीत गया। बताते हैं कि फेसबुक पर एक पोस्ट को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और रविवार की देर शाम दोनों आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों तरफ से घायल भी हुए लेकिन विकास के हाथ में ज्यादा चोट आई। उसका आरोप है कि हमलवारों ने उसके गोली मारी।

एएसपी पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें एक तरफ से ब्रजपाल, कामेश, राजेश, अंकित और शानू के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। जबकि दूसरे तरफ से मनोज, नन्हें, विनीत और विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

जंगली सुअर के हमले से वृद्ध की मौत

हरदोई: हरदोई देहात क्षेत्र के नदौलापुरवा खेत जा रहे वृद्ध की जंगली सुअर के हमले से मौत हो गई। नदैलापुरवा निवासी दृगपाल पुत्र रामपाल खेतीबाड़ी का काम करता था।

स्वजनों ने बताया कि वह सोमवार की सुबह वह खेत की ओर जा रहा था। इसी बीच जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इससे उसे गंभीर चोट आई। घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दृगपाल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक मौत

हरदोई: पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनुआ नई बस्ती में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। अनुआ नई बस्ती निवासी अंशू पुत्र विजेंद्र खेतीबाड़ी का काम करता था। घरवालों ने बताया कि वह शराब का आदी था और सोमवार को उसने शराब पी थी, उसी के बाद उसकी हालत खराब हो गई और मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी