बच्चों की ड्रेस पाकर खिले अभिभावकों के चेहरे

विद्यालयों में बचों को न बुलाकर अभिभावकों को दी जा रही ड्रेस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:01 AM (IST)
बच्चों की ड्रेस पाकर खिले अभिभावकों के चेहरे
बच्चों की ड्रेस पाकर खिले अभिभावकों के चेहरे

हरदोई : परिषदीय विद्यालयों में ड्रेस वितरण शुरू हो गया है। विद्यालयों में बच्चे नहीं बुलाए जा रहे हैं, ऐसे में उनके अभिभावकों को ड्रेस दी जा रही है। शुक्रवार को सुरसा के बरहा में विधायक और बीएसए ने ड्रेस वितरण किया। बच्चों की ड्रेस पाकर अभिभावकों के चेहरों पर खुशी आ गई।

बच्चों की इस बार स्वयं सहायता समूहों से ड्रेस सिलवाकर दी जा रही हैं। तैयार ड्रेस का वितरण भी किया जा रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहा में क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार और बेसिक शिक्षा हेमंत राव ने अभिभावकों को ड्रेस वितरित की। भाजपा नेता अमित कुमार सिंह ने विद्यालय में स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर खरीदने हेतु धनराशि की चेक दी। विद्यालय में पुस्तकालय की किताबों को रखने हेतु नया फर्नीचर बनवाया गया। उसका भी शुभारंभ हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी भगवान राव, प्रधानाध्यापिका मंजू वर्मा, संदीप कुमार वर्मा, सुभाष यादव, सपन अवस्थी, अर्पित मिश्रा, ना•ानीन ़फात्मा, गरिमा शुक्ला, अनुदेशक, रसोइया सहित अभिभावक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी