12 करोड़ से गड्ढा मुक्त कराईं जाएंगी 1398 किमी सड़कें

-लोक निर्माण विभाग को पांच करोड़ की धनराशि जारी -48 लाख से जिला पंचायत की 18 सड़कों की होगी मरम्मत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:09 PM (IST)
12 करोड़ से गड्ढा मुक्त कराईं जाएंगी 1398 किमी सड़कें
12 करोड़ से गड्ढा मुक्त कराईं जाएंगी 1398 किमी सड़कें

हरदोई: जिलावासियों के लिए राहत की खबर है। शासन के फरमान पर जिले की भी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएंगी। लोक निर्माण विभाग 12 करोड़ रुपये से 1398 किलोमीटर सड़कें गड्ढा मुक्त कराएगा, जिनका चिन्हीकरण कर लिया गया है। वहीं जिला पंचायत भी 18 प्रमुख सड़कों की मरम्मत के साथ उन्हें गड्ढा मुक्त कराएगा।

सुहाने सफर में सड़कों पर गड्ढे न केवल रास्ता रोकते हैं बल्कि आए दिन हादसों का भी कारण बनते हैं। देखा जाए तो शायद ही ऐसी कोई सड़क होगी, जिसमें गड्ढा न हों। इसी को देखते हुए अभी हाल में ही शासन ने सड़कों के गड्ढा मुक्त करने का अभियान शुरू किया है और उसके लिए कराया जा रहा चिन्हीकरण पूरा कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हरदयाल अहिरवार ने बताया कि जिले में 1398 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाएगा, जिस पर 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन स्तर से पांच करोड़ जारी भी हो गए हैं और उनसे काम शुरू करा दिया गया है। दूसरी तरफ जिला पंचायत की तरफ से बताया गया कि 14 सड़कों की 48 लाख रुपये से मरम्मत कराई जाएगी। मंडी समिति की भी दो सड़कें अभियान में शामिल की गई हैं। सभी सड़कों पर काम शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। बरसात के बाद सभी गड्ढा मुक्त हो जाएंगी। -सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए निर्देश जारी किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत और मंडी समिति के अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण कार्य के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करा लिया जाएगा।----अविनाश कुमार, डीएम

chat bot
आपका साथी