सरकारी मदद से लगा सकेंगे मूंगफली प्रोसेसिग यूनिट

- यूनिट लगाने पर 35 फीसद मिलेगा अनुदान - इछुक उद्यमी विभाग से संपर्क उठा सकते हैं लाभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 10:47 PM (IST)
सरकारी मदद से लगा सकेंगे मूंगफली प्रोसेसिग यूनिट
सरकारी मदद से लगा सकेंगे मूंगफली प्रोसेसिग यूनिट

हरदोई : जिले में मूंगफली प्रोसेसिग यूनिट लगाने के इच्छुक छोटे उद्यमियों के लिए राहत की खबर है। सरकार उनकी मदद करेगी। उन्हें बस उद्यान विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा। इससे उद्यमी कम लागत में यूनिट लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकेंगे। वहीं बेरोजगारों को रोजगार भी मिल सकेगा।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएम-एफएमई) के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) की ओर से एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत मूंगफली को शामिल किया गया है। इसके तहत मूंगफली की प्रोसेसिग यूनिट लगाने वाले उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। कृषि विभाग ने योजनांतर्गत इस बार कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है, जिसके चलते अधिक से अधिक उद्यमी योजना का लाभ ले सकेंगे। यूनिट लगाने पर उद्यमियों को परियोजना लागत पर 35 फीसद या अधिकतम 10 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी। 12 महीने रहती मूंगफली की मांग : मूंगफली की मांग 12 महीनों तक बनी रहती है। यूनिट लगाने के लिए अधिकतम 11 लाख रुपये का खर्च आता है, जिस पर सरकार की ओर से परियोजना लागत पर अनुदान दिया जाता है। यूनिट लगाने के बाद उद्यमी मूंगफली का तेल, नमकीन, रोस्टेड और छिलके निकालकर बेच सकते हैं। मूंगफली का उत्पादन भी बढ़ेगा : जिले में 1300 हेक्टेयर से अधिक मूंगफली की फसल की बोआई की गई है। इस बार किसानों को मूंगफली से अधिक मुनाफा होने के आसार है। अधिकारी बोले : जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मूंगफली प्रोसेसिग यूनिट लगने से बेरोजगारों को लाभ मिल सकेगा। उद्यमी 10 से 12 बेरोजगारों को रोजगार दे सकेंगे। प्रोसेसिग यूनिट का निर्माण होने से उद्यमी सीधे किसानों से मूंगफली खरीद सकेंगे। इससे किसानों को मूंगफली का वाजिब मूल्य मिल सकेगा।

chat bot
आपका साथी