ग्रामीणों को सताने लगा बाढ़ का डर

-बिलग्राम कटरी क्षेत्र के चिरंजूपुरवा और सोनारीपुरवा गांव के किनारे पहुंचा पानी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:02 PM (IST)
ग्रामीणों को सताने लगा बाढ़ का डर
ग्रामीणों को सताने लगा बाढ़ का डर

हरदोई: बैराजों से छोड़े गए पानी से एक बार फिर गंगा के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। रविवार को गंगा का जल स्तर चेतावनी बिदु 136.60 मीटर से 25 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। बढ़े जल स्तर से बिलग्राम कटरी क्षेत्र में गंगा किनारे के बसे चिरंजूपुरवा और सोनारीपुरवा गांव में घरों के पास तक पानी पहुंच गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है और उन्हें एक बार फिर बाढ़ का खतरा सताने लगा है।

बैराजों से गंगा में करीब तीन लाख 29808 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। फर्रूखाबाद के पंचालघाट के जल स्तर की सूचना के अनुसार गंगा 136.60 मीटर से 25 सेंटीमीटर ऊपर 136.85 मीटर पर प्रवाहित हो रहा है। वहीं रामगंगा में बैराजों से करीब 5522 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा का जलस्तर 134.70 मीटर पर आ गया। गर्रा का जलस्तर 144.65 मीटर पर आ गया। दूसरी तरफ गंगा में बढ़ते जल स्तर से सबसे ज्यादा चिरंजूपुरवा और सोनारीपुरवा के ग्रामीण डरे हुए हैं। गांव निवासी जगमोहन का कहना है कि मजदूरी कर रोजी रोटी तो चला लेंगे, लेकिन घर कट जाने से आखिर रहेंगे कहां। इतना इंतजाम भी नहीं है कि मकान फिर से बनवा लें। बुजुर्ग बुलाकी कहते हैं की हमने तो अभी तक संघर्ष ही किया है। कभी घर कटा तो खेत कटे। सोनारी पुरवा गांव के राकेश कहते हैं की जल स्तर बढ़ते ही अन्दर ही अन्दर एक डर बैठने लगता है की कही कटान न शुरू हो जाए। चिरंजू पुरवा के नीरज के अनुसार अब तो धीरे धीरे फिर बाढ़ का डर लगने लगा है।

chat bot
आपका साथी