कटरी के चिरंजूपुरवा, सोनारीपुरवा गांव के किनारे तक पहुंची गंगा

-गंगा के जल स्तर में 10 सेमी की कमी पर ग्रामीणों में दहशत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:02 PM (IST)
कटरी के चिरंजूपुरवा, सोनारीपुरवा गांव के किनारे तक पहुंची गंगा
कटरी के चिरंजूपुरवा, सोनारीपुरवा गांव के किनारे तक पहुंची गंगा

हरदोई: गंगा किनारे बसे चिरंजूपुरवा व सोनारीपुरवा गांव तक गंगा पहुंच गई हैं। वैसे सोमवार को 24 घंटे में गंगा के जल स्तर में 10 सेमी की कमी दर्ज की गई, लेकिन इन गांवों के लोगों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर और पानी बढ़ा तो उनके मकान कट जाएंगे।

बैराज से पानी छोड़े जाने पर गंगा का जल स्तर पिछले कई दिनों से बढ़ता गया। जब भी जल स्तर बढ़ा तो सबसे ज्यादा कटान गंगा किनारे बसे चिरंजूपुरवा, सोनारीपुरवा में हुआ और धीरे धीरे वही नौबत आ गई है। गांव निवासी जगमोहन, नीरज, बुलाकी, रामबिलास, रमेश्वर, हरीराम सोनारी पुरवा के राकेश, नन्हक्के, श्रीकृष्ण, रामदीन, सुभाष आदि ग्रामीणों ने बताया की हम लोगों का घर खेत चार बार कट चुका है। पिछले वर्ष भी हमारे गांव के कई मकान कट चुके हैं लेकिन जिस तरह से पानी बढ़ रहा है लगता है हम लोगों के मकान नहीं बचेंगे। राकेश,जगमोहन,बुलाकी एवं नीरज कहते हैं की हमारा मकान बिल्कुल पहाड़ी पर है पिछले वर्ष आधा मकान कट चुका है आधा बचा था उसी में गुजर बसर कर रहे थे लेकिन वह भी कटने की कगार पर पहुंच गया है। उनका कहना है कि घर में छोटे छोटे बच्चे जानवरों की चिता हमेशा रहती है अन्दर ही अन्दर कटान का डर सताता रहता है हम लोग पूरी पूरी रात टार्च लेकर घर के बाहर बैठे रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम से मिली जानकारी में सोमवार को फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर जलस्तर चेतावनी बिदु 136.60 मीटर पर प्रवाहित हो रहा है। रविवार को यह 136.70 मीटर पर चेतावनी बिदु से 10 सेमी ऊपर था। गंगा में बांधों से करीब 1.70 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा में बैराजों से करीब पांच हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा का जलस्तर 135.70 और गर्रा का जलस्तर 146.30 मीटर पर प्रवाहित हो रहा है। जिले में गंगा के जलस्तर में कमी आई है लेकिन, गंगा की कटरी में बसे गांवों के लोगों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

chat bot
आपका साथी