हाईटेक हो रहा कोविड सेंटर एल टू

-कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने की चल रही तैयारी -कोविड सेंटर में लगाई गई आधुनिक मशीनें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:55 PM (IST)
हाईटेक हो रहा कोविड सेंटर एल टू
हाईटेक हो रहा कोविड सेंटर एल टू

हरदोई : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोविड सेंटर एल टू में वेंटिलेटर तो थे, लेकिन उसे संचालित करने के लिए टेक्नीशियन नहीं थे, जिस कारण चिकित्सकों को मरीजों के इलाज में काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। इस बार सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को वेंटिलेटर के संचालन की जानकारी दे दी गई है। वहीं आक्सीजन की कमी भी इलाज में बाधा बनी थी। संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए कोविड सेंटर को हाईटेक बनाया जा रहा है। पहले सेंटर में 50 बेड पर ही आक्सीजन प्वाइंट लगे थे, लेकिन अब सभी सौ बेड पर आक्सीजन प्वाइंट लगाए जा रहे हैं। वहीं सेंटर के बाहर ही आक्सीजन प्लांट का निर्माण भी तेजी से चल रहा है, जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके बाद मरीजों को आक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी। 50 बेड बच्चों के लिए किए गए तैयार : कोविड सेंटर में 50 बेड बच्चों के लिए तैयार किए गए हैं। इनके इलाज के लिए बाल रोग विशेषज्ञ की टीम वार्ड के निकट बने रूम में मौजूद रहेगी, जिससे गंभीर बच्चों को तुरंत चिकित्सक देख सके और सही समय पर इलाज हो सके। ये मशीनें कोविड सेंटर में लगाई गई : वेंटिलेटर 33, एचएफएनसी (हाईफ्लोनेजल केनुला) पांच, बाईपेप 20, इंफ्यूजन पंप 20, आक्सीजन कंसंट्रेटर 54, मानीटर 23, ईसीजी मशीन दो, एक्स-रे मशीन दो इसके साथ ही खून की जांच के लिए भी मशीनें लग गई हैं। मरीज की सांस थमने के बाद होगा आखिरी प्रयास : कोविड सेंटर में एक डेफिब्रीलेटर मशीन आई है, जिससे मरीज की सांस थमने के बाद शाक देकर जान बचाने का आखिरी प्रयास किया जाएगा। यह मशीने जिले में पहली बार आई है। बोले जिम्मेदार : कोविड सेंटर में कई आधुनिक मशीनें आ गई हैं और इनके संचालन का प्रशिक्षण भी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को दे दिया गया है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आक्सीजन प्लांट भी जल्द तैयार हो जाएगा।

डा. मनोज श्रीवास्तव, प्रभारी कोविड सेंटर एल टू

chat bot
आपका साथी