पांच माह के कार्यकाल में प्रशासकों ने कार्यों पर खर्च किए 52.13 करोड़

-25 दिसंबर 2020 को प्रधानों को समाप्त गया था कार्यकाल -26 दिसंबर से ग्राम पंचायतों की अधिकारियों को प्रशासक के पद पर मिली थी जिम्मेदारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:49 PM (IST)
पांच माह के कार्यकाल में प्रशासकों ने कार्यों पर खर्च किए 52.13 करोड़
पांच माह के कार्यकाल में प्रशासकों ने कार्यों पर खर्च किए 52.13 करोड़

हरदोई : ग्राम पंचायतों में प्रधान के चुनाव और शपथ ग्रहण की करीब पांच माह की अवधि में प्रशासकों ने 52.13 करोड़ रुपये विकास व निर्माण कार्यों पर खर्च किए। पंचायत सचिवों के साथ प्रशासकों ने गांवों में खूब काम कराए और उनका भुगतान भी समय से किया।

प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गया था। पंचायतीराज विभाग की ओर से दी गई व्यवस्था में प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गांवों में विकास एवं निर्माण कार्यों को जारी रखने के लिए अधिकारियों को प्रशासक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। बताया गया कि 26 दिसंबर से प्रशासकों ने काम-काम शुरू कर दिया। प्रधानों और पंचायत सचिव के मध्य खींचतान के कारण कई ग्राम पंचायतों में बड़ी मात्रा में राशि पड़ी रही, वहीं शासन ने प्रधानों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी गांवों के लिए बजट आवंटित किया। बताया गया कि प्रशासकों ने प्रधानों के चुनाव और शपथ ग्रहण तक की अवधि में दो वित्तीय वर्ष में काम कराए और भुगतान जारी किया। 26 दिसंबर से 31 मार्च तक प्रशासकों ने 379350391 रुपये और एक अप्रैल से 25 मई तक 142800344 रुपये खर्च किए। जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद का कहना है कि प्रशासकों के कार्यकाल में हुए काम और भुगतान का ब्योरा आनलाइन जुटाया गया है। अधिक खर्च वाली ग्राम पंचायतों को चिह्नित किया जाएगा। ब्लाकवार प्रशासकों ने खर्च की राशि पर एक नजर : प्रशासकों ने अपने कार्यालय में विकास खंड संडीला में 45893468, भरखनी में 41686286, टड़ियावां में 41148847, अहिरोरी में 40671706, मल्लावां में 40671515, बिलग्राम में 38015330, हरियावां में 34524736, शाहाबाद में 31936602, टोडरपुर में 30451573, सुरसा में 29556308, कोथावां में 29004395, बावन में 28557519, बेहंदर में 18327856, भरावन में 17203651, सांडी में 130363358, माधौगंज में 12424316, कछौना में 4512640 व हरपालपुर में 4512640 रुपये खर्च किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी