काफी शातिर है मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश

द्गठ्ठष्श्रह्वठ्ठह्लद्गह्म द्गठ्ठष्श्रह्वठ्ठह्लद्गह्म द्गठ्ठष्श्रह्वठ्ठह्लद्गह्म द्गठ्ठष्श्रह्वठ्ठह्लद्गह्म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:20 PM (IST)
काफी शातिर है मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश
काफी शातिर है मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश

पिहानी: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश काफी शातिर है। लखीमपुर जिले के पसिगवां थाना क्षेत्र निवासी बदमाश लखीमपुर, हरदोई आदि जिलों में लूटपाट को अंजाम दे चुका है। मंगलवार रात भी वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता। मझिला थाना पुलिस ने उसका पीछा किया, पिहानी पुलिस ने भी उसे घेरा। पुलिस की गोली से वह घायल भी हो गया। पूछताछ में पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं।

पिहानी कोतवाली क्षेत्र के सरवर गांव में दिसंबर 2017 में पड़ी डकैती में लखीमपुर जिले के पसिगवां थाना क्षेत्र के रामपुर ग्रंट निवासी खुदरा उर्फ मोहित का नाम सामने आया था, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आया था। मंगलवार की रात हुई घटना के अनुसार शाहाबाद-पिहानी मार्ग पर हुई मुठभेड़ में ग्राम अहेमी के रजबहे के पास पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। जिसमें उसके तो गोली लगी ही थी, कोतवाल पिहानी सूर्य कुमार शुक्ला भी घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार पूछताछ में उसने कई राज बताए हैं। डकैती का यही मुख्य सरगना था और पिहानी ही नहीं, शाहाबाद में भी उसने लूट की थी। हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर आदि जिलों में वह घटनाओं को अंजाम देता था।

chat bot
आपका साथी