सात दिन के अंदर ऊर्जीकृत करें 586 विद्यालय

द्गद्यद्गष्ह्लह्मद्बद्घद्बष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गद्यद्गष्ह्लह्मद्बद्घद्बष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्गद्यद्गष्ह्लह्मद्बद्घद्बष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:06 AM (IST)
सात दिन के अंदर ऊर्जीकृत करें 586 विद्यालय
सात दिन के अंदर ऊर्जीकृत करें 586 विद्यालय

हरदोई: परिषदीय विद्यालयों के ऊर्जीकरण को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। 586 विद्यालयों के ऊर्जीकरण न होने की जानकारी पर डीएम ने सात दिन का समय दिया है। फिर समीक्षा होगी और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विकास भवन सभागार में शनिवार की देर शाम विद्यालयों में बिजली कनेक्शन के संबंध में डीएम ने जानकारी ली। बीएसए हेमंतराव ने बताया कि 1253 प्राथमिक विद्यालयों में सौभाग्य योजनान्तर्गत विद्युत कनेक्शन किये जाने थे। जिसमें कार्यदायी संस्था द्वारा अभी तक ये कनेक्शन अधूरे है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अभी तक 586 विद्यालयों को ऊर्जीकृत नही किया गया है। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सात दिन का समय दिया है। फिर समीक्षा कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत अशोक कुमार, अमृत कुमार सिंह, एसके अग्रवाल सहित समस्त एसडीओ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी