36 घंटे बाद पटरी पर लौटी शहर की बिजली, फसलों को नुकसान

-17एचआरडी04 15 व 016 018 ग्रामीण क्षेत्र की बिजली पूरी तरह ठीक होने में तीन दिन लग सकते हैं -21 घंटे बाद सिटी पावर हाउस का सिनेमा रोड फीडर और कोयल बाग कालोनी उपकेंद्र का अस्पताल फीडर हुआ शुरू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:17 PM (IST)
36 घंटे बाद पटरी पर लौटी शहर की बिजली, फसलों को  नुकसान
36 घंटे बाद पटरी पर लौटी शहर की बिजली, फसलों को नुकसान

हरदोई : बारिश के कारण गुरुवार को बाधित हुई शहर की बिजली व्यवस्था 36 घंटे बाद पटरी पर वापस आ सकी। ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र तो शुरू हो गए, मगर गांव तक बिजली नहीं पहुंच सकी।

शहर के सिटी पावर हाउस का सिनेमा रोड फीडर गुरुवार की सुबह पांच बजे बंद हो गया था। जो शुक्रवार की रात तीन बजे शुरू हो सका। इसी प्रकार कोयल बाग कालोनी उपकेंद्र का अस्पताल फीडर भी 22 घंटे के बाद शुरू हो सका । शहर के अन्य उपकेंद्र तो शुक्रवार की देर रात शुरू हो गए थे। मगर सारे फीडर को शुरू करने में 36 घंटे का समय लग गया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 41 विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति बारिश के कारण बाधित हो गई थी। उपकेंद्रों को जाने वाली 33 केवीए की लाइन सही कर दी गई,मगर उनसे जुड़े अधिकांश फीडर शुरू नहीं हो सके। इससे ग्रामीण क्षेत्र के कई गांव अंधरे में डूबे हुए हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार तेज हवा व बारिश से भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति नियमित होने में दो से तीन दिन लग सकते है। शहर के कचेहरी परिसर में विद्युत उपकेंद्र प्रथम कार्यालय के पास लगा पेड़ बारिश से भवन पर गिर पड़ा। इससे उपकेंद्र का गेट क्षतिग्रस्त हो गया। अधीक्षण अभियंता एनके मिश्र ने बताया कि शहर व तहसील क्षेत्र की आपूर्ति बहाल हो गई है।

मल्लावां : गुरुवार को बाधित हुई बिजली आपूर्ति शुक्रवार की दोपहर के बाद शुरू हो सकी। कस्बा के ऐठाना, मिर्जापुर में लगे ट्रांसफार्मर के पास पानी भरे होने के कारण आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। अधिशासी अधिकारी मुकेश निगम ने कहा कि एक दिन में अधिक बारिश होने के चलते जलभराव हो गया है। चौबीस घंटे में दर्ज हुई 153.4 मिमी बारिश : हरदोई : जिले में गुरुवार से शुरु हुई बारिश शुक्रवार को बंद हुई। गुरुवार रात 43.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। चौबीस घंटे में कुल 153.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वेधशाला प्रभारी आरसी वर्मा के अनुसार मौसम में अभी उतर चढ़ाव जारी रहेगा। खेतों में पानी भरने से सब्जी व केला की पौध को 40 फीसद नुकसान : हरदोई : जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार के अनुसार बारिश के चलते सब्जी व केला की पौध को 40 फीसद तक नुकसान की संभावना है।

chat bot
आपका साथी