इमरजेंसी वार्ड के पंखे खराब, उबले मरीज

-जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का हाल -भीषण गर्मी में तीमारदारों को हाथ के पंखे का सहारा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:49 PM (IST)
इमरजेंसी वार्ड के पंखे खराब, उबले मरीज
इमरजेंसी वार्ड के पंखे खराब, उबले मरीज

हरदोई : एक तो बीमार, दूसरे गर्मी बेहिसाब.. सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के मुंह से ऐसे ही आह निकल रही है। मरीज परेशान हैं तो तीमारदार हाथ के पंखों से हवा करने में लगे हुए हैं और जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

कोरोना संक्रमण बढ़ने से जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रहती है। अस्पताल में मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन यहां की अव्यवस्थाओं से परेशान हो जाते हैं। अस्पताल में मरीजों की हालत दयनीय हो जाती है। भीषण गर्मी और उमस से राहत देने के लिए इमरजेंसी वार्ड में लगे अधिकतर पंखे खराब पड़े हुए हैं। वहीं जो पंखे ठीक हैं वह भी गर्म हवा फेंक रहे हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से गर्मी से राहत दिलाने के लिए वार्डों में कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। परेशान होकर तीमारदार घर से हाथ के पंखे ले आए और मरीज पर पूरे दिन उसी से हवा करते रहते हैं। कूलर हो गए शोपीस : हर मरीज सांस की दिक्कत के चलते अस्पताल में आ रहा है। इमरजेंसी वार्ड में कूलर तो रखे हैं, लेकिन सभी शोपीस बने हुए हैं। अस्पताल के सभी वार्डों का यही हाल है। जहां पर कूलर तो रखे हैं, लेकिन एक भी कूलर नहीं चल रहा है। यह स्थिति गर्मी आने के पहले से बनी है। तीमारदारों का कहना है कि कोरोना काल में अस्पताल में स्थितियां ठीक नहीं है।

बोले जिम्मेदार : इमरजेंसी वार्ड में पंखे खराब होने की जानकारी नहीं है, जल्द ही पंखों और कूलरों को ठीक कराया जाएगा।

डॉ. एके शाक्य, सीएमएस

chat bot
आपका साथी