अति कुपोषित बच्चों को प्राथमिकता पर एनआरसी में भर्ती कराएं

विकास भवन सभागार में डीएम ने ली बैठक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:52 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:52 PM (IST)
अति कुपोषित बच्चों को प्राथमिकता पर एनआरसी में भर्ती कराएं
अति कुपोषित बच्चों को प्राथमिकता पर एनआरसी में भर्ती कराएं

हरदोई : जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य फील्ड अधिकारियों के माध्यम से अतिकुपोषित बच्चों को प्राथमिकता पर एनआरसी (पोषण पुर्नवास केंद्र) में भर्ती कराया जाए।

स्वास्थ्य विभाग की टीम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराई जाए। विकास भवन सभागार में गुरुवार की शाम बैठक में डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी के माध्यम से चिन्हित कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों की टीम बुलाकर परीक्षण कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव भ्रमण किया जाएगा। आंगनबाड़ी प्रत्येक निर्धारित तिथि पर कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों का वजन लेंगी, लंबाई और ऊंचाई की नाप कर रजिस्टर पर अंकित करें। अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पोषक आहार उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करें।

सीडीओ निधि गुप्ता वत्स, सीएमओ डॉ. सूर्यमणि त्रिपाठी, सीएमएस डॉ. एके शाक्य, डॉ. स्वामी दयाल, डॉ. सुशील कुमार, बीएसए हेमंत राव, डीआइओएस वीके दुबे सहित अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी