गंगा कटान रोकने की तैयारियों में जुटा प्रशासन

-डीएम ने एसपी के साथ कटरी बिछुइया में गंगा कटान का लिया जायजा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:08 AM (IST)
गंगा कटान रोकने की तैयारियों में जुटा प्रशासन
गंगा कटान रोकने की तैयारियों में जुटा प्रशासन

हरदोई : डीएम पुलकित खरे ने शारदा नहर के अधिशासी अभियंता से कहा कि गांवों की ओर से गंगा के कटान को रोकने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी करा ली जाएं। कटान रोकने के लिए बड़ी-बड़ी ठोकरों का निर्माण कराया जाए और अन्य व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद रखी जाए। ताकि गांवों को कटान से बचाया जा सके।

डीएम ने गुरुवार को एसपी अमित कुमार के साथ बिलग्राम के कटरी बिछुइया में गंगा कटान का जायजा लिया। शारदा नहर की ओर से कराए जा रहे कार्यों को देखा और रोकथाम के लिए कराई जा रही व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी ली। बिलग्राम एसडीएम कपिल देव यादव से कहा कि क्षेत्र की सभी बाढ़ चौकियों का निरीक्षण कर लें। मिट्टी तेल, राशन, पशुओं के चारा आदि की व्यवस्था पहले से करा लें। बाढ़ के ²ष्टिगत नाविक, गोताखोर के नाम एवं मोबाइल नंबर सहित सूची अपडेट करा ली जाए। ताकि आपदा के समय उन्हें तत्काल बुलाया जा सके। आशंकित बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों में रखने के लिए विद्यालयों आदि को चिह्नित कर वहां पर गद्दा पेयजल की व्यवस्था करा ली जाए। गंगा कटान से अलग हुए चिरंजीपुरवा के प्रभावित लोगों को एसडीएम एवं प्रधान से कहा कि अस्थाई रूप से रहने के लिए कटरी परसोला में भूमि उपलब्ध कराएं। क्षेत्र में संचारी रोग की रोकथाम के प्रभारी चिकित्साधिकारी के माध्यम से कैंप लगवाए जाएं। नायब तहसीलदार नितिन सिंह राजपूत, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, नमामि गंगे के अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी