रोडवेज बस की टक्कर से पिकअप चालक समेत दो की मौत, 12 घायल

-हरदोई-कन्नौज मार्ग पर बिलग्राम क्षेत्र के आइटीआइ के निकट हुआ हादसा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 10:26 PM (IST)
रोडवेज बस की टक्कर से पिकअप चालक समेत दो की मौत, 12 घायल
रोडवेज बस की टक्कर से पिकअप चालक समेत दो की मौत, 12 घायल

बिलग्राम (हरदोई) : हरदोई-कन्नौज मार्ग पर बिलग्राम क्षेत्र के जलालपुर आइटीआइ के निकट रोडवेज बस ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक समेत दो की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बिलग्राम क्षेत्र के ग्राम परसोला के धीरेंद्र पिकअप चलाते थे। जैसा कि बताया गया सोमवार सुबह धीरेंद्र पिकअप से सवारियों को लेकर कन्नौज से बिलग्राम आ रहा था। हरदोई-कन्नौज मार्ग पर जलालपुर आइटीआइ के निकट सामने से आ रही रोडवेज बस ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप पर सवार कन्नौज के अजय पाल कोटा रजियाना के मो. आलम, शुभम, अनीता, झाला की संगीता, जलालपुर की सीता, अभिषेक, घनश्याम, सुल्हाड़ा की माया देवी, विनीत, संतोष जोशी, श्याम जोशी और मलकंठ के महेश प्रसाद घायल हो गए। सीओ बिलग्राम विशाल यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। इनमें छह लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में चिकित्सक ने मो. आलम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिकअप चालक और मो. आलम के स्वजन को हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद स्वजन बिलग्राम कोतवाली पहुंचे। राजमिस्त्री थे मो. आलम : मित्र मो. हसीब ने बताया कि मो. आलम राजमिस्त्री थे और बिलग्राम में काम कर रहे थे। काम करने के लिए ही पिकअप से बिलग्राम आ रहे थे और रास्ते में हादसा हो गया। घायलों को अस्पताल में नहीं मिले बेड : सड़क हादसे में घायल छह लोग अस्पताल पहुंचे तो इमरजेंसी कक्ष में बेड खाली नहीं थे। इसके बाद घायलों को महिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड भेज दिया गया, लेकिन वहां पर कोई कर्मचारी न होने के कारण स्वजन परेशान होकर उसे इमरजेंसी ले आए और हंगामा करने लगे। स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया।

chat bot
आपका साथी