बस की टक्कर से पति-पत्नी व बच्चे की मौत

-हरदोई-पिहानी मार्ग पर हरियाली पेट्रोल पंप व करीमनगर तिराहा के निकट हुआ हादसा -बेहटागोकुल क्षेत्र के ग्राम बिन्नहा के हैं रहने वाले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:35 PM (IST)
बस की टक्कर से पति-पत्नी व बच्चे की मौत
बस की टक्कर से पति-पत्नी व बच्चे की मौत

पिहानी(हरदोई) : हरदोई-पिहानी मार्ग पर हरियाली पेट्रोल पंप व करीमनगर तिराहा के बीच मंगलवार दोपहर को निजी बस की टक्कर से पति-पत्नी व बच्चे की मौत हो गई।

हरियावां क्षेत्र के ग्राम बिन्नहा के मूल निवासी राजीव का परिवार शाहजहांपुर की रेलवे कालोनी के ई-137 में रहता है। स्वजन ने बताया कि राजीव की पिहानी क्षेत्र के ग्राम कुरिगावां के मजरा झबरापुरवा के रामबक्श के यहां ससुराल है। राजीव पत्नी वंदना और बच्चों के साथ ससुराल में भी रहता था। सोमवार को राजीव अपनी पत्नी वंदना व दो वर्षीय पुत्र नैतिक के साथ ग्राम कुईया के मजरा चुन्नीपुरवा अपनी बुआ के घर मुंडन संस्कार में गया था। मंगलवार को वह पत्नी व पुत्र के साथ बाइक से झबरापुरवा वापस आ रहे थे। हरदोई-पिहानी मार्ग पर हरियाली पेट्रोल पंप व करीमनगर तिराहा के निकट सामने से आ रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हरियावां में निजी बस को पकड़ लिया। मोटर साइकिल नंबर से हुई पहचान

राजीव के साथ ही उनकी पत्नी व बच्चे की पहचान नहीं हो पा रही थी। मोटर साइकिल का नंबर शाहजहांपुर का था तो पुलिस ने उसके आधार पर वहां संपर्क किया, जिसके बाद उनकी पहचान हो सकी और पुलिस ने स्वजन व ससुराली जनों को सूचना दी। मम्मी-पापा और भाई के शव देख, नहीं थम रहे शिवम के आंसू : हादसे की जानकारी पर रामबक्श अपने बड़े नाती शिवम के साथ मौके पर पहुंच गए। मम्मी-पापा और छोटे भाई के शव को देखकर शिवम के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वहीं रामबक्श उसे संभालते हुए खुद के आंसू नहीं रोक पा रहे थे। बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत

संवादसूत्र, पाली : ग्राम बेगराजपुर के पूरन खेतीबाड़ी करते थे। भाई जितेंद्र ने बताया कि सोमवार को पूरन बाइक से पाली बाजार सब्जी लेने के लिए गया था। सब्जी लेकर वापस आते समय गर्रा नदी पुल पर बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पूरन घायल हो गया। पुलिस ने उसे पीएचसी भिजवाया, जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी