सब्जियों की माला पहनकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन को जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 12:27 AM (IST)
सब्जियों की माला पहनकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन
सब्जियों की माला पहनकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

हरदोई : महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने सब्जियों की माला पहन कर बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिंह लोध के नेतृत्व में सब्जियों की माला पहनकर कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे और महंगाई के विरोध में नारेबाजी की, जिसके बाद दिए गए ज्ञापन में कहा कि बढ़ती मंहगाई पर केंद्र सरकार तत्काल नियंत्रण करें, ताकि आम जनता पर मंहगाई का बोझ कम हो, रोजमर्रा की चीजों की कीमतें बढ़ रही है और उनकी कालाबाजारी शुरू हो गई है। उस पर रोक लगाई जाए, सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं । किसानों की धान की खरीद नहीं हो पा रही है। इससे किसानों को उपज का पूरा मूल्य नहीं मिल पा रहा है। इस मौके पर अमीर अहमद, शिवपाल, सुनीता मिश्र, कुलदीप गुप्ता सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी