आइसीएसई की परीक्षा में शतप्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

शहर के बाल विद्या मंदिर और संडीला के सेंट थेरेसा स्कूल के विद्यार्थी हुए थे शामिल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 11:55 PM (IST)
आइसीएसई की परीक्षा में शतप्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
आइसीएसई की परीक्षा में शतप्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

हरदोई : जिले में आइसीएसई बोर्ड से संचालित दोनों विद्यालयों के शत प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। जिले में हाई स्कूल में नीतेश कुमार ने सर्वाधिक 95.5 फीसद और इंटर में कनिष्का पटेल ने 89.6 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। परीक्षाफल देखकर विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

आइसीएसई बोर्ड से संबंद्ध जिले में दो विद्यालय संचालित है। इनमें नगर में बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल और संडीला नगर में सेंट थेरेसा पब्लिक स्कूल संचालित है। बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य कीर्ति सिंह ने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा में 86 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटर की कामर्स विषय में 22 बच्चे शमिल हुए थे। जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए। वहीं विज्ञान विषय में 32 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए। हाई स्कूल में नीतेश कुमार ने 95.6, निखिल सिंह ने 95.4 और साक्षी सिंह को 93.2 फीसद अंक पाकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटर विज्ञान वर्ग में आंशिका पटेल ने 89.2 अंक प्रकार प्रथम और सोनल सिंह ने कामर्स वर्ग में 87.7 फीसद अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

संडीला : नगर के सेंट थेरेसा स्कूल अभिनंदन सिंह ने हाई स्कूल में 93 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आस्था श्रीवास्तव ने 92.4 व तीसरे वैष्णवी बाथम ने 90 अंक पाकर द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रिसिपल व टीचरों ने सभी उत्तीर्ण बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना।

chat bot
आपका साथी