शत-प्रतिशत रहा परीक्षाफल, मेधावियों में उत्साह कम

सीबीएसई की हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित जिले के विद्यालयों का शत प्रतिशत रहा परीक्षा फल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:45 PM (IST)
शत-प्रतिशत रहा परीक्षाफल, मेधावियों में उत्साह कम
शत-प्रतिशत रहा परीक्षाफल, मेधावियों में उत्साह कम

हरदोई : सीबीएसई की हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। विद्यालयों के शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आए। इस बार बिना परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिससे मेधावी विद्यार्थियों में उत्साह कम दिखा।

सीबीएसई से संबद्ध जिले में 16 विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में अध्ययनरत हाई स्कूल के 1879 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। सेंट जेम्स पब्लिक स्कूल के परीक्षा प्रभारी संजय शर्मा के अनुसार विद्यालय के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की छात्रा आशू वर्मा ने 99.6, उत्कर्ष यादव ने 98.6, सिद्धार्थ प्रजापति, अक्षत सोमवंशी व धु्व ने 98 और अरूनव सेठ ने 97.8 फीसद अंक प्राप्त किए। सेंट जेविसर्य पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राकेश पाल के अनुसार विद्यालय के 293 विद्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। सभी पास हो गए। विद्यालय के सूर्यांश दीक्षित ने 98, अमन ने 97.4 और प्रखर श्रीवास्तव ने 92.3 फीसद अंक प्राप्त किए। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जेके शर्मा के अनुसार विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र श्रेयस शुक्ला ने 94.6, आर्यन गुप्ता ने 94 फीसद अंक प्राप्त किए। महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अवधेश सिंह के अनुसार विद्यालय का परीक्षा फल शत- प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र नलिन त्रिपाठी ने 97, अभिनव मिश्र ने 95.5 और आयुष शुक्ला ने 92.7 फीसद अंक प्राप्त किए। न्यू हाईड्स पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता दिवाकर के अनुसार विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्रा अइना भरद्वाज ने 96 फीसद, हर्ष धनकर ने 94.8,अक्षत मिश्र ने 93.6 फीसद अंक प्राप्त किए। सेंट जेम्स स्कूल के कार्तिकेय मिश्र ने 95.6, आयुष्मान दीक्षित ने 93,वैभव दीक्षित ने 90 फीसद, वैभव पांडेय ने 94.8 अंक प्राप्त किए।

chat bot
आपका साथी