कार्निवल खेलों में विजेता अधिकारी सम्मानित

हरदोई : हरदोई में पहली बार आयोजित तीन दिवसीय आफिसर्स स्पो‌र्ट्स कार्निवल खेलों के उपरांत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 May 2018 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 01 May 2018 10:49 PM (IST)
कार्निवल खेलों में विजेता अधिकारी सम्मानित
कार्निवल खेलों में विजेता अधिकारी सम्मानित

हरदोई : हरदोई में पहली बार आयोजित तीन दिवसीय आफिसर्स स्पो‌र्ट्स कार्निवल खेलों के उपरांत स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सोमवार देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इसमें बैड¨मटन के फाइनल मैच में जीते खंड शिक्षा अधिकारी सांडी शैलेश द्विवेदी, कैरम में तहसीलदार शाहाबाद दिग्विजय ¨सह, शतरंज में खंड शिक्षा अधिकारी कोथावां विश्वनाथ त्रिपाठी, वालीबाल में रेड आफीसर्स के कैप्टन जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार ¨सह, फुटबाल की विजयी टीम के कप्तान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार तथा अन्य खिलाड़ियों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

तीन दिवसीय आफीसर्स स्पोर्टस कार्निवल खेलों में सराहनीय योगदान करने वाले डीएससीएल शुगर मिल के देवेंद्र गोयल व मिल के अन्य अधिकारियों, स्पोर्टस स्टेडियम की जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनमलता राज व स्टेडियम के अन्य खिलाड़ियों आदि को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी