परिषद से लगी मुहर, 133 विद्यालय ही रहेंगे परीक्षा केंद्र

- परिषद ने प्रत्यावेदन निस्तारण के बाद जारी की अंतिम सूची

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:08 PM (IST)
परिषद से लगी मुहर, 133 विद्यालय ही रहेंगे परीक्षा केंद्र
परिषद से लगी मुहर, 133 विद्यालय ही रहेंगे परीक्षा केंद्र

हरदोई : माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के 133 परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मुहर लगा दी। परिषद के मिले प्रत्यावेदन के निस्तारण के उपरांत बोर्ड की ओर से रविवार को अंतिम सूची जारी कर दी गई। इन केंद्रों पर जिले के 96 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध जिले में 627 विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में अध्ययनरत 96 हजार 103 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें 52 हजार 47 हाई स्कूल के और 44 हजार 56 इंटरमीडिएट के विद्यार्थी शामिल है। बोर्ड की ओर से जारी प्रथम सूची में 158 विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिला समिति ने प्रत्यावेदन मांगें थे, जिनका निस्तारण कर समिति ने 158 में से 133 परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा दिया था। बोर्ड को मंडलीय समिति के अनुमोदन के बाद प्रस्ताव पहुंचा, तो बोर्ड की ओर से विद्यालयों को मौका देते हुए प्रधानाचार्यो से प्रत्यावेदन मांगे गए थे, ताकि परीक्षा केंद्र निर्धारण में कोई त्रुटि न रह जाए। जिले के कई प्रधानाचार्य और प्रबंधक शिक्षा बोर्ड कार्यालय तक अपने विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने के लिए दौड़ लगा आए,मगर किसी को कोई सफलता नहीं मिली। बोर्ड ने जिला समिति से अनुमोदित परीक्षा केंद्रों की सूची पर ही अंतिम मोहर लगा दी और रविवार को परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी। अब जिले में 133 परीक्षा केंद्रों पर ही 96 हजार 103 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि बोर्ड से सूची आ गई है। उसी के अनुसार परीक्षा की तैयारी शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी