बीएसए को कार्यालय व चौकीदार कक्ष में रखी मिली कॉपियां

ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व ढ्डश्रड्डह्मस्त्र द्ग3ड्डद्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 11:10 PM (IST)
बीएसए को कार्यालय व चौकीदार कक्ष में रखी मिली कॉपियां
बीएसए को कार्यालय व चौकीदार कक्ष में रखी मिली कॉपियां

शाहाबाद : बीएसए हेमंत राव ने सचल दस्ते के साथ नेहरू कन्या म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में सुबह पाली में छापा मारा। कार्यालय और चौकीदार कक्ष में कॉपियां, किताबें व अन्य सामग्री मिलने पर नाराजगी जताते हुए कक्षों को सीज कर दिया और जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी। बीएसए ने बताया कि सघन जांच-पड़ताल के बाद कोई नकलची नहीं मिल सका। कार्यालय और चौकीदार के कक्ष में कापियां, किताबें व अन्य सामग्री मिली थी। जवाहरलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो कक्ष खुले होने पर सीज किया गया। एक कक्ष में वाइस रिकॉर्डिंग न होने पर गहरी नाराजगी जताई और कार्रवाई की चेतावनी दी। नेहरू म्युनिसिपल कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य नूरुल हुमा ने बताया कि कार्यालय में वार्षिक गृह परीक्षा की कॉपियां, डीआइओएस के यहां से प्राप्त शिक्षण सामग्री व कुछ सरकारी किताबें आदि रखी हुई थी। कार्यालय सीज होने पर परीक्षा कार्य प्रभावित होगा। साधन न मिलने पर परीक्षार्थियों को हुई दिक्कत

माधौगंज : कस्बे के परीक्षार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र के एसबीडीआर इंटर कॉलेज शुक्लापुर भगत में पहुंचने के लिए दिक्कतें हुई। परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने के लिए साधन नहीं मिला। परीक्षार्थी वाहन की व्यवस्था कर जैसे तैसे केंद्र पहुंचे और परीक्षा दी। आरपी पब्लिक इंटर कॉलेज भिठाई व आदर्श राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज भिठाई में परीक्षार्थियों के पैड को केंद्र के अंदर नहीं ले जाने दिया। राम देवी इंटर कॉलेज जरेरा में प्रवेश-पत्र और पंजीकरण कार्ड न होने परीक्षार्थियों को कुछ समय तक केंद्र के बाहर रोका गया। केंद्र व्यवस्थापक ने प्रवेश पत्र व आधार कार्ड को देखकर परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया।

chat bot
आपका साथी