सादी उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू

हरदोई : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई है। जिला विद्याल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 11:13 PM (IST)
सादी उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू
सादी उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू

हरदोई : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर सोमवार को जीआइसी हरदोई के संकलन केंद्र प्रभारी ने परीक्षा केंद्रवार सादी उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कराया।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 152 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर एक लाख नौ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीआइओएस वीके दुबे ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को विद्यालय कोडवार व परीक्षार्थी आवंटन के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू करा दिया गया है। पहले दिन 32 विद्यालयों के प्रभारियों को बुलाया गया था, जिन्हें सादी उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गई। 29 जनवरी तक उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण सुबह 10 से दोपहर तीन बजे किया जाएगा। उन्होंने परीक्षा केंद्र के प्रभारियों को निर्देश जारी कर कहा कि पहले चरण में केंद्र पर आवंटित परीक्षार्थियों के सापेक्ष 60 फीसद सादी उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जाएगी। शेष उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण अगले चरण में किया जाएगा। केंद्र प्रभारियों को सादी उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने से पहले उनकी गणना, कोडवार मिलान करना अनिवार्य होगा। उन्होंने सादी उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित स्थान पर रखने और परीक्षा के उपरांत बची हुई सादी उत्तर पुस्तिकाओं को कार्यालय में उपलब्ध कराने को निर्देशित किया है।

chat bot
आपका साथी