गरीब व जरूरतमंदों के वरदान साबित होगी योजना : नितिन अग्रवाल

हरदोई : सदर विधायक नितिन अग्रवाल व नगर पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र ने रविवार को संयुक्त रूप से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:36 PM (IST)
गरीब व जरूरतमंदों के वरदान साबित होगी योजना : नितिन अग्रवाल
गरीब व जरूरतमंदों के वरदान साबित होगी योजना : नितिन अग्रवाल

हरदोई : सदर विधायक नितिन अग्रवाल व नगर पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्र ने रविवार को संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने 12 लोगों को गंभीर इलाज कराने हेतु गोल्डन कार्ड का वितरण किया।

सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा योजना की शुरुआत रांची से की जा रही है। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए योजना वरदान साबित होगी। इसके तहत प्रत्येक परिवार कैंसर, ह्दय रोग जैसी गंभीर बीमारी का इलाज सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में पांच लाख तक का निशुल्क करा सकेगा। सीडीओ आनन्द कुमार ने कहा कि योजना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है, इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। जिससे आम आदमी लाभांवित हो सके। सीएमओ डा. एसके रावत ने बताया कि योजना में 1350 प्रकार के मेडिकल पैकेजों की सुविधा है जिसमें सर्जरी, डे केयर, दवाइयों व जांच का खर्च आदि शामिल होगा। योजना के तहत जनपद में 2011 की जनगणना के आधार पर शहरी क्षेत्र में 29,508 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 2,40,964 परिवारों को चिह्नित किया गया है। कार्यक्रम में सीएमएस डा. अर¨वद कुमार शाक्य, नोडल अधिकारी डा. विजय कुमार ¨सह, डा. विजय कुमार आदि चिकित्सक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी