अपना अमूल्य वोट देकर बनें देश के भविष्य मेकर

-जीडीसी में दैनिक जागरण और प्रशासन के संयोजन से आयोजित हुआ कार्यक्रम -आज के युवा ही हैं कल का भविष्य लोकतंत्र की स्थापना में आगे आएं युवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:11 PM (IST)
अपना अमूल्य वोट देकर बनें देश के भविष्य मेकर
अपना अमूल्य वोट देकर बनें देश के भविष्य मेकर

हरदोई: वोट अमूल्य है, हर युवा को चाहिए कि वह मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए अपना वोट बनवाकर देश के भविष्य निर्माण में आगे आए। दैनिक जागरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीक्षा जैन ने सोमवार को महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदोई में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि दुनिया बदल चुकी है, हमें भी अपनी सोच बदलनी होगी। अमूमन लोग सोचते हैं कि एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं है, एक एक वोट अमूल्य है, इसलिए सभी को चाहिए कि जिनका वोट नहीं बनवाया है वह अपना वोट बनवाकर अच्छे प्रत्याशी का चयन करें जोकि सर्व समाज का विकास करे।

आइएएस दीक्षा जैन ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह समाज को रास्ता दिखाने में आगे आएं। जिन लोगों के वोट नहीं बने हैं उन्हें प्रेरित करें। मन की आवाज से मतदान करें। प्राचार्य डॉ. नेत्रपाल सिंह ने दैनिक जागरण और जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के युवा ही कल का भविष्य हैं। सभी छात्र-छात्राएं यह सुनिश्चित कर लें कि किसी का वोट छूटे नहीं। कार्यक्रम का संचालन डा. अजीत मणि आनंद ने किया, इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ. संजीव अग्रवाल, डा. जय भगवान सिंह, डा. निखिलेश सिंह, डा. अंजन यादव, डा. दिलप्रीत कौर समेत सभी प्रोफेसर मौजूद रहे। हर कार्यालय देगा जागरूकता का संदेश

मतदाता जागरूकता अभियान को हर कार्यालय में इसके पोस्टर लगाए जाएंगे। एडीएम वंदना त्रिवेदी ने बताया कि तहसीलों से मिलने वाले अभिलेखों पर भी जागरूकता संदेश दिया जा रहा है। हर अधिकारी अपने कार्यालय में जागरूकता के पोस्टर लगाएगा। इसके जागरूक किया जा रहा है। बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

मतदाता जागरूकता अभियान में हर कोई शामिल हो रहा है। बिलग्राम एसडीएम राहुल विश्वकर्मा की तरफ से तहसील क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित हुए और बच्चों ने जागरूकता रैली भी निकाली।

chat bot
आपका साथी