कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

ड्डद्दद्बह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ ह्मद्गह्यह्लह्मद्बष्ह्लद्गस्त्र ड्डद्दद्बह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ ह्मद्गह्यह्लह्मद्बष्ह्लद्गस्त्र ड्डद्दद्बह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ ह्मद्गह्यह्लह्मद्बष्ह्लद्गस्त्र ड्डद्दद्बह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ ह्मद्गह्यह्लह्मद्बष्ह्लद्गस्त्र ड्डद्दद्बह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ ह्मद्गह्यह्लह्मद्बष्ह्लद्गस्त्र ड्डद्दद्बह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ ह्मद्गह्यह्लह्मद्बष्ह्लद्गस्त्र ड्डद्दद्बह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ ह्मद्गह्यह्लह्मद्बष्ह्लद्गस्त्र ड्डद्दद्बह्लड्डह्लद्बश्रठ्ठ ह्मद्गह्यह्लह्मद्बष्ह्लद्गस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 10:13 PM (IST)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

हरदोई : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में उपवास किया और जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग की।

जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से पूरा देश प्रभावित है। इसके चलते लगाए गए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर, किसान, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को पैदल चलकर अपने घरों को वापस लौटना पड़ रहा है। सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए पर्याप्त परिवहन की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने इन प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए एक हजार बसें चलाने का निर्णय लिया था। जिसे प्रदेश सरकार ने मंजूरी नहीं दी गई। इसका विरोध करने पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष समेत कई नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनको जेल भेज दिया। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत अन्य नेताओं को तत्काल रिहा करने और उन पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की। इस मौके पर शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, जिला महासचिव अजीत सिंह चंदेल, पीसीसी सदस्य अनुपम दीक्षित, शाहबाद विधानसभा प्रभारी डॉ. अजीमुश्शान, जिला उपाध्यक्ष नेतम भारतीय, जिला सचिव दीपेंद्र सिंह, भुवनेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। पूर्व प्रधानमंत्री की मनाई पुण्यतिथि

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का स्मरण किया।

chat bot
आपका साथी