इस बार एड्स रोगियों में आई कमी, मिले 13 रोगी

कोरोना काल के दौरान जिले में एड्स की कम हो पाई जांचें महिलाओं की अपेक्षा पुरुष अधिक हो रहे संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:55 PM (IST)
इस बार एड्स रोगियों में आई कमी, मिले 13 रोगी
इस बार एड्स रोगियों में आई कमी, मिले 13 रोगी

हरदोई: जिले में एड्स रोगियों की संख्या में इस बार कमी आई है। पिछले तीन वर्ष से 20 से अधिक एड्स संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन इस बार 13 एड्स रोगी ही मिले हैं। जिसमें पुरुषों की संख्या अधिक है। वहीं, पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं कम संक्रमित हो रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक जागरूकता ही एड्स बचाव है। यही वजह है कि प्रतिवर्ष एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है और लोगों को जागरूक किया जाता है।

देश एड्स जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए सरकारी अस्पताल में जांच की व्यवस्था और दवाएं भी उपलब्ध हैं, जिससे मरीज एक लंबा जीवन व्यतीत कर सकता है। इसके साथ ही एड्स संक्रमित रोगी की स्वास्थ्य विभाग हर संभव मदद भी करता है।

जिले में अप्रैल से अब तक 2195 पुरुष और 1411 महिलाओं की एचआइवी जांच की गई। इनमें दस पुरुष और तीन महिलाओं में संक्रमण की पुष्टि हुई। जो पिछले तीन वर्षो से बहुत ही कम है।

कोरोना काल में एचआइवी जांच हुई प्रभावित: कोरोना काल के चलते एचआइवी जांच काफी प्रभावित हुई हैं। इस वर्ष केवल 3506 लोगों की ही जांच हुई है। वहीं वर्ष 2017 में 6411, 2018 में 7683, 2019 में 8188 और 2020 में 6769 लोगों की एचआइवी जांच हुई थी।

वर्जन::

एड्स लाइलाज बीमारी नहीं है। सरकारी अस्पतालों में जांच की सुविधा और दवाएं भी उपलब्ध हैं। एड्स संक्रमित को दवाएं समय से लेनी चाहिए, जिससे बीमारी आगे नहीं बढ़ती है और संक्रमित लंबा जीवन व्यतीत करते हैं।

-प्रहलाद सिंह गौर, काउंसलर जिला अस्पताल वर्षवार आंकड़े:

2017 वर्ष : 20

2018 वर्ष : 35

2019 वर्ष : 34

2020 वर्ष : 23

2021 वर्ष : 13

chat bot
आपका साथी