शराब से लदे दो वाहन टकराए, ग्रामीण उठा ले गए कई पेटी

-डीसीएम में ट्रक ने मारी टक्कर सड़क पर बिखरे पउआ रामपुर से प्रयागराज जा रहा थी डीसीएम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:51 PM (IST)
शराब से लदे दो वाहन टकराए, ग्रामीण उठा ले गए कई पेटी
शराब से लदे दो वाहन टकराए, ग्रामीण उठा ले गए कई पेटी

मल्लावां (हरदोई) : शराब लेकर जा रही डीसीएम ने ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम की चादर टूट गई और शराब की पेटियां सड़क पर फैल गईं। पीछे से शराब लादकर चल रहा ट्रक डीसीएम में टकराकर पलट गया। ग्रामीणों ने इसका फायदा उठाया और पेटियां उठा ले गए। पुलिस के आते ही ग्रामीण मौके से फरार हो गए।

कटरा-बिल्हौर हाईवे पर गौरी चौराहे के निकट गैस गोदाम के सामने घने कोहरे के कारण हादसा हो गया। इसके बाद पीछे से आ रहा देसी शराब से भरा ट्रक भी पलट गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। कानपुर की ओर से आ रहा चालक ट्रक समेत फरार हो गया। सड़क पर शराब बिखरी होने की जानकारी होने पर ग्रामीण कई पेटियां उठा ले गए। चालक मनोज कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी कस्बा व थाना कुंडा प्रतापगढ़ ने बताया कि वह और उसका साथी प्रदीप कुमार पुत्र रामफेर निवासी खंसरा थाना मानिकपुर प्रतापगढ़ के साथ देशी शराब की पेटियां रामपुर से प्रयागराज जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उसके ट्रक व डीसीएम में एक-एक हजार पेटियां भरी थीं। टक्कर होने के बाद मनोज की डीसीएम की एक साइड की चादर फट गई, जिससे शराब की पेटियां सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रहे प्रदीप का ट्रक सड़क किनारे पलट गया। इस ट्रक से शराब गायब नहीं हुई है। चालक ने बताया कि शराब की कितनी पेटियां गायब हुई हैं, इसकी जानकारी गिनती होने के बाद पता चल सकेगी। कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों में शराब भरी है। सुरक्षा के लिए सिपाही व आबकारी विभाग के सिपाही तैनात कर दिए गए है।

chat bot
आपका साथी