स्नातक में 39.56 व शिक्षक में 71.62 फीसद मतदान

दिन चढ़ने के साथ मतदान के लिए निकले मतदाता प्रेक्षक और अधिकारियों ने मतदान की व्यवस्था का लिया जायजा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 12:42 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 12:42 AM (IST)
स्नातक में 39.56 व शिक्षक में 71.62 फीसद मतदान
स्नातक में 39.56 व शिक्षक में 71.62 फीसद मतदान

हरदोई : विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक चुनाव में मतदाताओं में दिन चढ़ने के साथ उत्साह बढ़ता देखने को मिला। शिक्षक विधान परिषद के लिए 2671 में से शाम पांच बजे तक करीब 1913 और स्नातक के लिए 56306 में से 22273 मतदाताओं ने मताधिकार किया। जो शिक्षक में 71.62 फीसद और स्नातक में 39.46 फीसद मतदान रहा है। प्रेक्षक प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार ने जिले में पहुंचकर मतदान की व्यवस्था और प्रक्रिया का जायजा लिया।

विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक चुनाव के प्रेक्षक भुवनेश कुमार ने संडीला के नए तहसील भवन में बनाए मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। एसडीएम और मतदेय स्थलों के पीठासीन अधिकारियों से मतदान के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी अविनाश कुमार और एसपी अनुराग वत्स ने पुलिस फोर्स के साथ कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया। अधिकारियों और पीठासीन अधिकारियों से सुरक्षा बंदोबस्त और प्रक्रिया के संबंध में पूछा। स्नातक विधान परिषद के 65 मतदेय स्थलों पर मतदाताओं और शिक्षक के लिए 22 मतदेय स्थलों पर दिन चढ़ने के साथ मतदाताओं का आना तेज हुआ।

चढ़ता रहा दिन, बढ़ता रहा मतदान

शिक्षक विधान परिषद के लिए सुबह 10 बजे तक 9.24, दोपहर 12 बजे तक 27.48, दोपहर दो बजे तक 52.15, सायं चार बजे तक 67.65 और अंत तक कुल 71.62 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार किया। स्नातक विधान परिषद के लिए सुबह 10 बजे तक 2.82, दोपहर 12 बजे तक 11.06, दोपहर दो बजे तक 23.20, सायं चार बजे तक 35.37 फीसद और अंत तक 39.46 फीसद मताधिकार हुआ। मतदान कर क्षेत्र में निकले जनप्रतिनिधि

हरदोई: जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र में मतदान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने शाहाबाद में मत डाला तो पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल व विधायक नितिन अग्रवाल ने जीआईसी में मतदान किया। शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने भी जीआईसी में मतदान किया। वहीं अन्य जनप्रतिनिधियों में सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने पाली, श्याम प्रकाश ने टड़ियावां, आशीष सिंह ने मल्लावां में मतदान किया। सांसद अशोक रावत, विधायक रामपाल वर्मा और प्रभाष कुमार ने बेनीगंज में मतदान किया। जबकि सपा एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने बावन और एमएलसी मिसबहाउ्द्दीन ने संडीला में मतदान किया। हरदोई सांसद जय प्रकाश ने लखनऊ में मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी अवनीश सिंह ने कछौना तो निर्दलीय प्रत्याशी एमएलसी कांती सिंह ने लखनऊ में मतदान किया।

विधायक राजकुमार अग्रवाल नहीं थे स्नातक मतदाता :संडीला विधायक राजकुमार अग्रवाल स्नातक मतदाता नहीं हैं। स्नातक न होने के कारण वह सूची से बाहर रहे। उन्होंने खुद बताया कि उनका वोट नहीं है। वह भरावन और संडीला क्षेत्र का भ्रमण करते रहे।

chat bot
आपका साथी