कच्ची शराब पीने से मौत के बाद हुई छापेमारी

-लोनार कोतवाली क्षेत्र के सवायजपुर के कंजड़ बस्ती टीम ने की छापेमारी -60 लीटर कची शराब चार सौ किलोग्राम लहन किया नष्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:22 PM (IST)
कच्ची शराब पीने से मौत के बाद हुई छापेमारी
कच्ची शराब पीने से मौत के बाद हुई छापेमारी

हरदोई : सवायजपुर में कच्ची शराब पीने से युवक की मौत के बाद जिम्मेदार जागे। गुरुवार को एसडीएम, तहसीलदार, आबकारी इंस्पेक्टर और पुलिस ने कंजड़ बस्ती में छापा मारा। जहां पर 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की। वहीं चार सौ किलोग्राम लहन नष्ट किया गया।

ग्राम खंडोआ निवासी अनिल कुमार की बुधवार को सवायजपुर में शराब पीने से मौत हो गई थी। जागरण में इसे प्रमुखता से दिया। जिसके बाद गुरुवार को सवायजपुर एसडीएम दीपक वर्मा ने भारी पुलिस फोर्स व अधिकारियों के साथ छापा मारा, इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। एसडीएम ने बताया कि सभी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

20 कछुए भी हुए बरामद : छापेमारी के दौरान टीम को एक घर से 20 कछुए भी बरामद हुए। एसडीएम ने वन विभाग की टीम को बुलाकर कछुए सौंप दिए।

chat bot
आपका साथी