तीन ट्रेनों से आए 2531 श्रमिक, स्कैनिग कर भेजे गए क्वारंटाइन होम

2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग 2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग 2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग 2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग 2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग 2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग 2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग 2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग 2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग 2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग 2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग 2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग 2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग 2531 ह्यद्गठ्ठह्ल ह्लश्र ह्नह्वड्डह्मड्डठ्ठह्लद्बठ्ठद्ग द्धश्रद्वद्ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 10:15 PM (IST)
तीन ट्रेनों से आए 2531 श्रमिक, स्कैनिग कर भेजे गए क्वारंटाइन होम
तीन ट्रेनों से आए 2531 श्रमिक, स्कैनिग कर भेजे गए क्वारंटाइन होम

हरदोई : गैर प्रांत से स्पेशल ट्रेनों का आना जारी है। मंगलवार देर रात से सुबह तक तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन स्थानीय स्टेशन पर पहुंची। जिसमें से 2531 यात्रियों को उतरा गया। स्टेशन पर स्कैनिग के बाद उन्हें रोडवेज बसों से क्वारंटाइन होम भेज दिया गया।

पंजाब प्रांत के लुधियाना स्टेशन से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार देर रात स्थानीय स्टेशन पहुंची। ट्रेन से 1691 यात्री उतरे। प्लेटफार्म के बाहर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सभी की स्कैनिग की और उसके बाद प्रशासन ने सभी को रोडवेज बसों से क्वारंटाइन होम भेज दिया। इसके उपरांत दिल्ली से देवरिया जा रही दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन एक घंटे के अंतराल में पहुंची। जिसमें से एक ट्रेन से 297 और दूसरी से 545 श्रमिकों को उतारा गया। इस मौके पर सीएमआई अंबुज मिश्र, स्टेशन अधीक्षक राजीव आर्य, आरपीएफ प्रभारी धर्मवीर सिंह, जीआरपी प्रभारी योगेंद्र कुमार सहित रेल व सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी