सावन के पांचवें और अंतिम सोमवार को हुई पूजा-अर्चना

3 एचपीआर -41 जागरण संवाददाता हापुड़ सावन के पांचवें और अंतिम सोमवार पर भी मंदिरों म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:13 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:13 PM (IST)
सावन के पांचवें और अंतिम सोमवार को हुई पूजा-अर्चना
सावन के पांचवें और अंतिम सोमवार को हुई पूजा-अर्चना

3 एचपीआर -41 जागरण संवाददाता, हापुड़ :

सावन के पांचवें और अंतिम सोमवार पर भी मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। हालांकि, रक्षाबंधन के कारण अधिक श्रद्धालु नहीं पहुंचे। सबली मंदिर में श्रद्धालुओं ने मिलकर भंडारे का आयोजन किया।

तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से जलाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कोरोना महामारी से बचाव के उपायों का पालन भी किया, जिससे कि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैल सके। कोरोना महामारी के चलते इस बार सावन माह के सोमवार में मंदिरों में भीड़ कम रही है।

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओं ने उनका जलाभिषेक किया, क्योंकि सावन माह में सोमवार का विशेष महत्व रहता है। सावन के अंतिम सोमवार के दिन शहर के श्री चंडी मंदिर, मां मंशा देवी मंदिर और माहेश्वरी मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने दही, शहद, घी, चीनी, इत्र, चंदन, गंगाजल, सफेद फूल, दूध, फूल, धतूरा, भांग, धूप आदि से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर मंदिर समिति की ओर से कई इंतजाम किए गए थे, लेकिन अधिक भीड़ नहीं आई।

chat bot
आपका साथी