बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

28एचपीआर-15 संवाद सहयोगी पिलखुवा बिजली कटौती से परेशान ग्राम पिपलाबंदपुर के ग्रामीणों ने स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:08 PM (IST)
बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

28एचपीआर-15

संवाद सहयोगी, पिलखुवा:

बिजली कटौती से परेशान ग्राम पिपलाबंदपुर के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि नया ट्रांसफार्मर लगने के बावजूद पुराने फीडर से गांव में बिजली सप्लाई हो रही है, जिसमें आए-दिन फाल्ट होते रहते हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी ऊर्जा निगम के अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव की बिजली आपूर्ति कृषि फीडर जुड़ी हुई है। कृषि फीडर से पांच से छह घंटे बिजली आपूर्ति की जाती है। इस कारण गांवों में घरेलू कनेक्शन को भी पांच-छह घंटे बिजली मुहैया हो पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की बिजली सप्लाई के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लग चुका है। बावजूद इसके चलते गांव में कृषि फीडर से अभी भी बिजली सप्लाई है। प्रदर्शनकारियों ने नए ट्रांसफार्मर से गांव की बिजली सप्लाई शुरू करने की मांग की है। निशांत सिंह, चरन सिंह, हुकुम सिंह, राजेंद्र, रामबीर, अशोक, रतन, दिनेश, जल कुमार, सौरभ, मोहित, सचिन, राहुल, रोहित आदि मौजूद रहे। विद्युत वितरण निगम डिवीजन द्वितीय के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। जानकारी कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी