डंपिग ग्राउंड के विरोध में नोएडा के विधायक से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

संवाद सहयोगी पिलखुवा डंपिग ग्राउंड मामले में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नोएड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:54 PM (IST)
डंपिग ग्राउंड के विरोध में नोएडा के विधायक से ग्रामीणों ने लगाई गुहार
डंपिग ग्राउंड के विरोध में नोएडा के विधायक से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

संवाद सहयोगी, पिलखुवा: डंपिग ग्राउंड मामले में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को नोएडा के विधायक पंकज सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गालंद में डंपिग ग्राउंड नहीं बनाए जाने की मांग की, जिस पर विधायक ने जिलाधिकारी से वार्ता कर समाधान कराने का आश्वासन दिया। वहीं शनिवार को 13वें दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा।

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मसूरी नगर किनारे गालंद गांव में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनाया जा रहा है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि निगम द्वारा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट नहीं बल्कि डंपिग ग्राउंड बनाया जा रहा है, जिसके विरोध में विगत तीन अक्टूबर से गालंद, लाखन, खेड़ा, छिजारसी, पिपलेड़ा, मसूरी समेत कई गांवों के ग्रामीण धरना पर बैठे हैं। इस मामले में कई बार उपजिलाधिकारी धौलाना विजय वर्धन तोमर, पुलिस क्षेत्राधिकारी डा. तेजवीर सिंह एवं गाजियाबाद निगम के अधिकारियों से ग्रामीणों की बात भी हो चुकी है, लेकिन धरना समाप्त करने की सहमति नहीं बन सकी है। इसी क्रम में शनिवार को धरनारत ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल हापुड़ भाजपा कार्यालय पर आए नोएडा के विधायक और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह से मिला और समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल की मानें तो विधायक ने जिलाधिकारी गाजियाबाद से फोन पर बातचीत करने के बाद समस्या का शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में ग्राम प्रधान गालंद संजय कोरी, हरि ओम, हरिश्चंद, राजू, योगेश कुमर शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी