अंडरपास की मांग को लेकर अड़े हुए हैं ग्रामीण

23एचपीआर-41 संवाद सहयोगी गढ़मुक्तेश्वर सिभावली के गांव सिखैड़ा में अंडरपास की मांग को लेक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:36 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:36 PM (IST)
अंडरपास की मांग को लेकर अड़े हुए हैं ग्रामीण
अंडरपास की मांग को लेकर अड़े हुए हैं ग्रामीण

23एचपीआर-41

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

सिभावली के गांव सिखैड़ा में अंडरपास की मांग को लेकर चल रहे धरने में ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया जा चुका है, लेकिन कोई भी मांग पूरी नहीं हो पाई है।

सिभावली ब्लाक क्षेत्र के गांव सिखैड़ा के किसान और ग्रामीण निर्माणाधीन हाईवे बाईपास पर गांव के जंगल के निकट अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर एक माह से भी अधिक समय से धरने पर बैठे हुए हैं। अभी तक विपक्षी दलों समेत किसान संगठनों ने किसानों की मांग को समर्थन दिया है, लेकिन विभागीय अधिकारी का कोई जनप्रतिनिधि किसानों की बात सुनने के लिए नहीं पहुंचा है। शुक्रवार को धरने पर बैठे किसानों ने बताया कि वह लोग अपनी मांग को लेकर पिछले 35 दिनों से धरनारत है, लेकिन शासन और प्रशासनिक स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा। इस मौके पर अजय त्यागी, सुभीश त्यागी, सचिन त्यागी, डॉ.तनवीर, चांद, इमरान, अब्दुल वाहिद, माजिद, मंसूर प्रधान, कमाल प्रधान, मुबारिक अली, तसव्वर खां, योगेश त्यागी, मनवीर सिंह, अशोक त्यागी, फारुख, शहजादा चौधरी, अनवार समेत अन्य किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी