सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो पशु चिकित्सक

जासं हापुड़ बाबूगढ़ स्थित अति हिमीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र का मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:11 PM (IST)
सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो पशु चिकित्सक
सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो पशु चिकित्सक

जासं, हापुड़ : बाबूगढ़ स्थित अति हिमीकृत वीर्य उत्पादन केंद्र का मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो पशु चिकित्साधिकारी अनुपस्थित मिले। जिनके एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

मंगलवार दोपहर केंद्र पर पहुंचकर सीडीओ ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। कार्यालय में पशु चिकित्साधिकारी एवं स्टाफ की उपस्थिति पंजिका अलग-अलग तैयारी की गई है। पशु चिकित्साधिकारी की उपस्थिति पंजिका देखने पर मिला कि कार्यालय में डॉ. शैफाली गुप्ता, डॉ. अल्का सिंह, डॉ. मोनिका गुप्ता, डॉ. रजनीश एवं डॉ. कुलभूषण शर्मा पशु चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। निरीक्षण के समय डॉ. अल्का सिंह अनुपस्थित मिलीं। डॉ. शैफाली गुप्ता सुबह 11 बजे उपस्थित हुईं। स्टाफ पंजिका के अनुसार शिखा अग्रवाल पिछले कई दिनों से निरंतर अनुपस्थित चल रही हैं। प्रेम व अंकुर त्यागी कनिष्ठ सहायक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में संबद्ध बताए गए। डॉ. अलका सिंह पशु चिकित्साधिकारी एवं शिखा अग्रवाल वरिष्ठ सहायक को अनुपस्थित मानते हुए एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए। साथ ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत संचालित एनिमल जेनेटिक डिसआर्डर डायगनोस्टिक एवं रिप्रोडक्टिव इम्नोलाजी लेबोरेटरी के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डॉ. रजनीश उपस्थित मिले।

chat bot
आपका साथी