बुनकरों के उत्थान के लिए दिया जा रहा है प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, हापुड़ हथकरघा बुनकरों के सतत विकास हेतु विकास खंड हापुड़ के लगभ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 09:35 PM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 09:35 PM (IST)
बुनकरों के उत्थान के लिए दिया जा रहा है प्रशिक्षण
बुनकरों के उत्थान के लिए दिया जा रहा है प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, हापुड़

हथकरघा बुनकरों के सतत विकास हेतु विकास खंड हापुड़ के लगभग 240 बुनकरों के क्लस्टर को भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा हापुड़ ब्लॉक हथकरघा क्लस्टर स्वीकृत किया गया है, जिसका क्रियान्वयन रामगढ़ी हापुड़ में कार्यरत समिति हथकरघा प्रोजेक्ट औद्योगिक उत्पादन सहकारी समिति द्वारा किया जा रहा है।

नीरज कुमार ¨सधु वस्त्र निरीक्षक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग हापुड़ ने बताया कि सहकारी समिति के सभापति फूल ¨सह तथा सचिव चमन लाल के सहयोग से किया जा रहा है। योजना के तहत विभिन्न कौशल, विकास तथा तकनीकी आदि के माध्यम से क्षेत्र के बुनकरों का सामाजिक, मानसिक व आर्थिक उत्थान किया जा रहा है। नवीनतम डि•ाइनों व मार्के¨टग हेतु निफ्ट संस्थान की डि•ाइनर भावना ¨सह की नियुक्ति की गई है। पूरे प्रोजेक्ट की सफलता हेतु क्लस्टर डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव सुमित कुमार की नियमित नियुक्ति की गई है। वह स्वयं लगातार क्लस्टर की मॉनिट¨रग कर रहे हैं। कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत प्रबंधन आदि पर 15 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । प्रत्येक प्रशिक्षण में बीस बुनकरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दिल्ली स्थित एनजीओ पीपल ऑन फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया जा रहा है। बुनाई,रंगाई व डिजाइ¨नग आदि में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।

chat bot
आपका साथी