कोहरे ने फिर बिगाड़ी ट्रेनों की चाल

जागरण संवाददाता, हापुड़ : कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को भी ट्रेनों की चाल पर ब्रेक लग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 07:42 PM (IST)
कोहरे ने फिर बिगाड़ी ट्रेनों की चाल
कोहरे ने फिर बिगाड़ी ट्रेनों की चाल

जागरण संवाददाता, हापुड़ : कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को भी ट्रेनों की चाल पर ब्रेक लग गया। अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंची। ऐसे में यात्रियों को कड़ाके की सर्दी में परेशान होना पड़ा। आने वाले दिनों में यह समस्या और बढ़ सकती है।

स्टेशन अधीक्षक मुनीराम मीना ने बताया कि बृहस्पतिवार को बरेली से नई दिल्ली की तरफ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सवा दो घंटे की देरी से पहुंची। इलाहाबाद से चलकर मेरठ सिटी की ओर जाने वाली संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटा की देरी से पहुंची। आनंद विहार से कामाख्या की ओर जाने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी अपने निर्धारित समय से साढ़े छह घंटा की देरी से पहुंची। डिब्रूगढ़ से बीकानेर की ओर जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से साढ़े चार घंटा की देरी से पहुंची। इलाहाबाद से चलकर सहारनपुर की ओर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से साढ़े छह घंटा की देरी से पहुंची। इसके अलावा बनारस से चलकर नई दिल्ली की तरफ जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटा, बरेली से चलकर भुज की ओर जाने वाली आला-हजरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटे की देरी से पहुंची।

chat bot
आपका साथी