कृषि विधेयकों और बेरोजगारी के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

24 एचपीआर 46 - जागरण संवाददाता हापुड़ केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि विधेयकों और

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:00 PM (IST)
कृषि विधेयकों और बेरोजगारी के विरोध में निकाला मशाल जुलूस
कृषि विधेयकों और बेरोजगारी के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

24 एचपीआर 46 -

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि विधेयकों और बेरोजगारी के विरोध में बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर में मशाल जुलूस निकाला।

आल इंडिया यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवासन बी.वी. और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ओमवीर यादव के आह्वान पर जुबेर टाटा के नेतृत्व में अतरपुरा चौपला से भारी संख्या में देर शाम मशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें भारी मात्रा में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष मिथुन सुबोध त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार किसान व गरीब विरोधी है। सरकार ऐसे निर्णय ले रही है, जिससे कि किसान व गरीब बर्बाद हो जाएंगे। साथ ही कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना इनका मकसद रह गया है, लेकिन देश का किसान, युवा व गरीब भाजपा सरकार के झांसे में नहीं आएगा।

इस दौरान इरफान अहमद, मनोज कौशिक, अमित कुमार, आकाश त्यागी, वरुण चौधरी, सचिन गोस्वामी, मुकेश कौशिक, डॉ. ललित शर्मा, एजाज अहमद, आतिफ, मोहम्मद खालिद, शगुफ्ता राणा, शादाब सैफी, मयंक त्यागी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी